पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़क का किया जाएगा निर्माण, अतिक्रमण बन रही थी बाधक

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : अनुमंडल क्षेत्र के बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार में पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़क निर्माण में बाधक बन रही अतिक्रमण को खाली कराने के लिए अंततः प्रशासन को बुलडोजर का सहारा लेना पड़ा। मंगलवार को प्रशासनिक निगेहबानी में अतिक्रमण हटाया गया।

तेलियाहाट बाजार में सड़क निर्माण में अतिक्रमण बाधक बन रही थी संवेदक द्वारा बाजार वासियों से अतिक्रमण खाली करने की मांग करीब एक सप्ताह से कर रहे थे लेकिन बाजार वासी अतिक्रमण हटाने को लेकर तैयार नहीं थे। अंततः संवेदक ने अंचल व पुलिस प्रशासन से मदद मांगी तो मंगलवार को तेलियाहाट बाजार में सीओ अक्षयवट तिवारी एवं प्रभारी ओपीध्यक्ष ललन शर्मा की अगुवाई में जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया।

इससे पूहले अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी ने बाजार के करीब तीन दर्जन लोगों को दो-दो नोटिस जारी कर अतिक्रमण खाली करने का निर्देश दिया गया था। अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी ने बताया की तेलियाहाट बाजार के लोगों को दोनों साइड खाली करवाने का निर्देश दे दिया गया था। बावजूद खाली नहीं किया जा रहा था। इसलिए आज मजबूरीवस जेसीबी चलाना पड़ा।