सिमरी बख्तियारपुर व सोनवर्षा राज में युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित

सिमरी बख्तियारपुर/सोनवर्षा राज : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड व सोनवर्षा राज में कांग्रेसियों ने कमर तोड़ महंगाई व बेरोजगारी को लेकर मंगलवार को विरोध मार्च निकालकर सरकार के विरूद्ध नारेबाजी किया। युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मो मजनू हैदर अली कैस उर्फ चुन्नू ने नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने विरोध मार्च निकाल बीडीओ के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष ने विरोध मार्च को संबोधित करते हुए कहा देश में महंगाई चरम पर पहुंच गया है। डीजल, पेट्रोल तथा रसोई गैस के मुल्य में निरंतर बढ़ोत्तरी, कमर तोड़ महंगाई तथा बेरोजगारी से मर्माहत है। प्रदेश से लेकर पूरे देश में अफशरशाही घुसखोरी काफी बढ़ गई है। किसी भी कार्यालय में बगैर घूस का कोई काम नहीं होता है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : आवश्यक वस्तु अधिनियम (संसोधन) बिल के विरोध में कांग्रेसियों ने फुंका पीएम का पुतला

वहीं उन्होंने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से कार्यक्रम का आगाज किया गया है। जो कि 14 जुलाई को जिला मुख्यालय के तिवारी चौक से समाहरणालय तक विरोध मार्च निकाला जाएगा। मौके पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रामशरण कुमार, नगर अध्यक्ष अख्तर सिद्धिकी सहित आरजू खान, उमर आलम, उत्तम कुमार, मो सफरेज खां, सरबर खां, नौशाद आलम, मो चांद खां, मो फिरोज, मोनाजिर, रूष्तम, मुस्तकीम, अरबाज, अरफत, मो मंसूर आलम व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं मजनू हैदर अली कैश के नेतृत्व में सोनवर्षा विधानसभा अंतर्गत साहूरिया बाजार में सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेस के साथियों ने डीजल पेट्रोल गैस सिलेंडर के कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के साइकिल मार्च निकाला इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रामशरण कुमार यादव, सोनबरसा विधानसभा अध्यक्ष शादाब आलम, सहरसा विधानसभा अध्यक्ष विवेक कुमार यादव, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा अध्यक्ष आरजू खान, बनमा प्रखंड अध्यक्ष उमर आलम, सफरेज आलम, पंकज कुमार, तुफैल आलम उपस्थित रहे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Mi Anniversary Sale में गजब का ऑफर, Redmi Note 10 Pro Max के साथ फ्री मिल रहे Redmi Earbuds