बनमा ईटहरी प्रखंड मुख्यालय में समारोह आयोजित कर दी गई भावभीनी विदाई

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बनमा ईटहरी के निवर्तमान बीडीओ का विदाई समारोह आयोजित की गई वहीं प्रभारी बीडीओ का स्वागत किया गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरूवार को प्रखंड जदयू अध्यक्ष रमेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

आयोजित विदाई समारोह में निवर्तमान बीडीओ चन्द्रगुप्त कुमार बैठा को सम्मान पूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। वहीं आयोजित विदाई समारोह में उपस्थित सलखुआ प्रखंड सह बनमा ईटहरी प्रखंड के प्रभारी बीडीओ डा. अरूण कुमार सिंह का जोरदार स्वागत किया गया।

मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समारोह में उपस्थित निवर्तमान पदाधिकारी के तीन साल के कार्यकाल को कभी भुलाया नहीं जा सकता। खासकर कोरोना काल के दौरान दिए गए महत्वपूर्ण योगदान काफी सराहणीय रहा। विकास कार्यों में किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया। सभी राजनैतिक दलों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करने का इनका तरीका ही अलग रहा। यही कारण रहा कि कोई इनसे रूठा नहीं है।

वहीं प्रभारी बीडीओ ने कहा कि प्रखंड को जिस प्रकार निवर्तमान बीडीओ चन्द्रगुप्त कुमार बैठा ने विकास की रफ्तार को आगे बढ़ाया है उससे कहीं ज्यादा उनके द्वारा प्रयास किया जाएगा। प्रखंड के विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता होगी कि प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की योजना पहुंचे।

रमेश चंद्र यादव ने कहा कि निवर्तमान पदाधिकारी के तीन साल के कार्यकाल में सबसे बड़ी उपलब्धी रहा कि किसी को इनसे कोई गिला शिकवा नहीं रहा। सभी को एक समान की नजरिया से देखना इनकी खासियत रहा। जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। लोगों ने पाग तथा फूलमाला पहनाकर स्वागत करते उपहार स्वरूप भी भेंट किया।

मौके पर ओपी प्रभारी अकमल हुसैन, प्रधान सहायक अशोक चौधरी, प्रमुख प्रतिनिधि मो सफाउल हक उर्फ ईमो, मुखिया राजकुमार रंजन, मो तोकिरूल हसन, जेई मिल्टन कुमार, लेखापाल रामावतार मंडल, राजद के अमरेन्द्र कुमार, सत्यनारायण यादव, नवीन कुमार, विजय यादव, मो मिराज, किशोर, पवन, पंकज, बैजनाथ यादव, दिनकर, विनय वर्मा, रोहन राजा, रविन्द्र, भरत, रीणा कुमारी सहित अन्य गणणान्य लोग मौजूद थे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहारः परिवार में जमीन बंटवारे के लिए सरकार बनाने जा रही कानून, जानें क्या होने जा रहा बदलाव