कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन सहित विभिन्न धाराओं में दर्ज की गई रिपोर्ट
  • पूर्वी कोशी तटबंध के अंदर सौंथी गांव में मेले का आयोजन कर लौंडा डांस का हुआ था आयोजन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के चिड़ैया ओपी अन्तर्गत सौंथी गांव में गत दिनों मेले का आयोजन कर लौंडा डांस का आयोजन मामले में विभिन्न मीडिया में आई खबर के बाद हरकत में आई पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मेला कमेटी के आधा दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

फाइल फोटो

ओपी पुलिस ने ओपी में कार्यरत चौकिदार रामभरोस चौधरी के बयान पर कोरोना गाइड लाइन का उलंघन सहित विभिन्न सुसंगत भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले में कमेटी के आयोजक सौथी गांव निवासी जयजय राम चौधरी, शंकर चौधरी, लाल मोहर चौधरी, रामचंद्र चौधरी, खजुरबन्ना गांव निवासी सुरेन्द्र चौधरी एवं भिरखी निवासी साहेब चौधरी को नामजद आरोपी बनाया गया है। ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें : तटबंध के अंदर मेला में रात भर लौंडा डांस पर कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

यहां बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के बीच सौंथी गांव में सिद्धु बाबा स्थान में दो दिवसीय आयोजित मेले का आयोजन कर उस मेले में लौंडा डांस का आयोजन किया गया था। हालांकि कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद वह विभिन्न मीडिया चैनलों व अखबरों की सुर्खियां बनी जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज की गई।

 

YOU MAY ALSO LIKE : Private schools to decide fees, state can’t interfere in name of Covid, SC tells Rajasthan https://theprint.in/judiciary/private-schools-to-decide-fees-state-cant-interfere-in-name-of-covid-sc-tells-rajasthan/651976/