मौत बाद हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, घर के सदस्यों के साथ आसपास के लोगों की गई जांच, किया गया सेनेटाइज

ब्रजेश भारती : सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) : बिहार के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) तारकिशोर प्रसाद के ननिहाल (Saharsa) सहरसा जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड के (Mohanpur) मोहनपुर गांव में शुक्रवार की सुबह उनके मामा राम स्वरूप प्रसाद भगत के पुत्र संजीव कुमार (43 वर्ष) की मौत Corona कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई। वो दो-तीन दिनों से बिमार चल रहे थे। उनका इलाज (Local) लोकल स्तर पर डाक्टरों के दिखाने के बाद घर में ही चल रहा था। वही शुक्रवार को अचानक पांच बजे सुबह उनकी मौत Death हो गई।

पीपीई कीट पहन परिजन शव को संस्कार के लिए ले जाते हुए

बताया जाता है कि मौत बाद इस बात की जानकारी पूर्व जिप उपाध्यक्ष Ritesh Ranjan रितेश रंजन द्वारा (Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad) उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को फोन पर दी गई। जिसके बाद डिप्टी सीएम ने (Saharsa dm) सहरसा डीएम को मामले की जानकारी दे कर इस ओर अग्रतर कार्रवाई करने की बात कही। उसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आई और प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहनपुर गांव पहुंच अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया। सिमरी बख्तियारपुर Sdo एसडीओ वीरेंद्र कुमार, Bdo बीडीओ चन्द गुप्त बैठा, Co सीओ अक्षयवट तिवारी, ओपीध्यक्ष कमलेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार संत सहित अन्य लोग मोहनपुर पहुंच मामले की जानकारी लिया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पत्नी संग पहुंचे अपने पैतृक गांव सलखुआ

स्वास्थ्य विभाग Health Department की टीम ने सबसे पहले शव की कोरोना जांच किया तो वो पॉजिटिव पाया गया। उसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना जांच की गई तो चार सदस्य Corona positive कोरोना पॉजिटिव पाये गए। जिनमें मृतक के पिता सहित आसपास के परिवार के सदस्य शामिल हैं। हालांकि सभी सदस्यों को आवश्यक दवा उपलब्ध करा Home isolation होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने आसपास के गली – मुहल्लों को सैनेटाइज करवा परिवार के सदस्योंं पीपीई कीट थमा मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए परिवार पर छोड़ चलते बने।

परिजनों ने कहा कि Health Department स्वास्थ्य विभाग को Corona protocol कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव का Cremation दाह संस्कार करवाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। वहीं संजीव की मौत बाद परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो गया है। उसके दो छोटे – छोटे बच्चों पर से पिता का साया असमय उठ गया है। Husband पति की मृत्यु के बाद पत्नी भी बेसूध पड़ी है। यहां यह बता दे कि मृतक का दो – तीन दिन पहले हल्की तबियत खराब होने के बाद Simri bakhtiyarpur सिमरी बख्तियारपुर में एक निजी डाक्टर से दिखा कुछ दवाई लेकर घर में रह रहे थे। अचानक सुबह पांच बजे तबियत बिगड़ी जब तक कोई कुछ समझ पाता उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : डिप्टी चीफ मिनिस्टर से मिल नगर के जल निकासी व सड़क निर्माण की रखी मांग

यहां बताते चलें कि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का पैतृक घर Salkhua सलखुआ मुख्य बाजार है। उनका ननिहाल बनमा ईटहरी प्रखंड के मोहनपुर गांव में है। मृतक संजीव कुमार के पिता उनके बड़े मामा है। वहीं गांव में अचानक इस प्रकार से हुई मौत के बाद लोग डरे सहमे है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों से लोगों से अपील की है कि जिन्हें भी Corona कोरोना के हल्के लक्षण नजर आए वो तुरंत Hospital अस्पताल पहुंच अपना जांच करवा समुचित इलाज समय पर शुरू करवा लें।

YOU MAY ALSO LIKE : Outlook’s ‘missing govt’ cover page goes missing online, magazine says part of new format https://theprint.in/india/outlooks-missing-govt-cover-page-goes-missing-online-magazine-says-part-of-new-format/658444/