सहरसा जिले के बैजनाथपुर-सोनवर्षाराज मुख्य मार्ग पर हुई घटना, दमकल गाड़ी ने आग पर पाया काबू

सहरसा : जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर-सोनवर्षा-राज मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार दोपहर को एक चलती स्कार्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई। हालांकि गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर व सवार गाड़ी से उतर अपनी जांन बचाई। हालांकि जब तक दमकल विभाग को सूचना दी गई स्कार्पियो जलकर पुरी तरह बर्बाद हो गया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के अजगैवा पंचायत अंतर्गत भेलवा पुल के आगे हनुमान नगर चकला पेट्रोल पंप के समीप चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी मालिक भूलिया गांव सेवानिवृत्त शिक्षक निवासी नरेन्द्र यादव ने बताया कि ड्राइवर गाड़ी लेकर आ रहा था अचानक गाड़ी का इंजन काफी हीट होकर गर्म होने लगा जबतक ड्राइवर के समक्ष में कुछ आता गाड़ी आग की चपेट में आने लगा।

हालांकि इस बीच ड्राइवर ने दमकल कर्मियों को आग की जानकारी दी लेकिन जबतक दमकल कर्मी पहुंचे गाड़ी धू धू कर जलकर राख हो गई। बीच सड़क गाड़ी में आग लगने की वजह से आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हुई वहीं लोगों की भीड़ आसपास इक्कठा हो गई। हालांकि सौरबाजार थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल घटना स्थल पहुंच भीड़ को हटा दिया।

चलते चलते ये भी पढ़ें : When will new academic session at colleges & universities begin? No word yet from UGC, govt https://theprint.in/india/education/when-will-new-academic-session-at-colleges-universities-begin-no-word-yet-from-ugc-govt/657318/