डाक-बंगला चौक से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक निकाला पैदल मार्ग

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए 22 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर युवा नेता पुनपुन यादव और युवा नेता रणवीर यादव के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

advt.

इस दौरान डाकबंगला चौराहा से कैंडिल मार्च चल कर थाना चौक, ब्लॉक चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया एवं युवाओं के द्वारा कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन धारण किया गया।

ये भी पढ़ें : गुलनाज हत्याकांड के विरोध में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए युवा नेता पुनपुन यादव ने बताया कि नक्सली हमले में छत्तीसगढ़ में 22 जवानों की शहादत हुई है। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदना है और सभी शहीद जवानों के परिवार के प्रति संवेदना दिखाते हुए सरकार जल्द – से – जल्द आश्रितों को नौकरी व उचित सरकारी मुआवजा दे। रणवीर यादव ने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि पूरे देश को शहीद हुए जवानों पर नाज है। उनकी बलिदान कभी जाया नहीं जाएगी हम सभी सिमरी बख्तियारपुर वासी की संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है।

Advt.

सरकार भी इस मामले को गंभीरता से ले। इस मौके पर अविनाश यादव , रविशर यादव, एन के यादव, जयंत कुमार, मनोहर यादव, मोनू आलम, प्रिंस कुमार, अभिमन्यु कुमार, अमित यादव, अमर कुमार, अजय यादव, राजेश कुमार, रुबंश, रूपेश कुमार , दिलखुश, सुधीर, प्रेम, राजा गोलू सहित अन्य मौजूद थे।

YOU MAY ALSO LIKE : 2021 Polls: What Does Data on Land Conflicts in Bengal, Assam, Kerala, and Tamil Nadu Show? https://m.thewire.in/article/rights/2021-polls-what-does-data-on-land-conflicts-in-bengal-assam-kerala-and-tamil-nadu-show