कोविड जांच, फाइल फोटो
दिल्ली से घर वापसी के बाद अस्पताल में किए गए जांच में आया सामने

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती। देश के बड़े राज्यो में कोरोना मामले की बढ़ोतरी के साथ ही अब उन राज्यों से घर लौट रहे लोग कोरोना से पीड़ित हो वापसी कर रहे है। जिस वजह से हल्की सी भी लापरवाही काफी घातक सिद्ध हो सकती है। जानकारी मुताबिक प्रदेश से सिमरी बख्तियारपुर लौटे दो लोगो के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में 28 लोगो की कोरोना जांच की जिसमे दो लोगो की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि दोनो दिल्ली से लौटे है‌ । इस संबंध में अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम ने बताया कि प्रदेश से लौट रहे लोगो से निवेदन है कि प्रदेश से लौटने के उपरांत सभी कोरोना जांच करवाये। साथ ही आपकी उम्र 45 या उससे ज्यादा है तो निश्चित रूप से टिका लगवाये। साथ ही मास्क और सैनेटाइनर का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि सावधानी ही कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा हथियार है।

YOU MAY ALSO LIKE : More Indians now willing to take vaccine after cases spike, Modi & ministers take shot: Survey https://theprint.in/india/more-indians-now-willing-to-take-vaccine-after-cases-spike-modi-ministers-take-shot-survey/633176/