महिला व रिटायर्ड फौजी पिता ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर खूशी का किया इज़हार
  • हर्ष फायरिंग का विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहा वायरल, कार्रवाई की मांंग

सहरसा से ब्रजेश भारती के साथ अमन कुमार की रिपोर्ट : बिहार में हर्ष फायरिंग का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सहरसा में सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वायरल विडियो सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

वायरल वीडियो का एक दृश्य

वायरल विडियो एक उपनयन संस्कार का बताया जा रहा है जिसमे जमकर हर्ष फायरिंग की जा रही है। इतना ही नही इस दौरान कई महिलाएँ भी हर्ष फायरिंग करती दिखाई दे रही है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार हर्ष फायरिंग करते हुए डांस और मस्ती की जा रही है।

ये भी पढ़ें : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का विरोध करना इस युवक को पड़ा महंगा

हालांकि यह वायरल विडियो सहरसा जिले के युवा जदयू जिलाध्यक्ष केशव चौधरी के उपनयन संस्कार का बताता जा रहा है। बताया जाता है कि जदयू जिलाध्यक्ष का उपनयन (जनेऊ) कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान खुशी का इज़हार करने के लिए रिटायर्ड फौजी पिता व उसके परिवार के महिला सदस्य अपने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर खुशी का इजहार कर रहे हैं।

इस वायरल विडियो के संबंध में जब युवा जदयू जिलाध्यक्ष केशव चौधरी से जानना चाहा तो उन्होंने स्वीकार किया है कि यह घटना उसके उपनयन कार्यक्रम का ही है। उन्होंने इसे हर्ष फायरिंग मानने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता आर्मी रिटायर्ड है। उनके पास उनके जन्म से पहले 1986 से ही लाइसेंसी हथियार है।

ये भी पढ़ें : प्रेमिका को भगा ले जाने हथियारबंद साथियों संग पहुंचा दबंग प्रेमी, की फायरिंग, ग्रामीणों में दहशत

चुंकि उनका जनेऊ कार्यक्रम था घर के आंगन में परिवार के लोग कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए फायरिंग किया है। फायरिंग बाद खोखा रखा गया है। वो बेबाक रूप से कहते हैं कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का गाइडलाइंस पढ़ा है जिसमें शादी विवाह सहित अन्य स्थानों पर फायरिंग…! वो कहते हैं कि कुछ हुआ भी नहीं, और कोई गैर लाइसेंसी हथियार तो था नहीं। वो सकते हैं कि इस घटना के संबंध में प्रदेश जदयू कार्यालय से भी बात हुई व डीएसपी साहब से बात हुई है।

हालांकि विडियो वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर ने इसे सत्ता के नशे में धुत्त जिलाध्यक्ष के परिजनों द्वारा लाइसेंसी हथियार का दुरूपयोग बता रहे हैं। वहीं यूजर ने जेडीयू पार्टी से कार्रवाई करने की मांग की है ताकि पार्टी के छवि को नुक्सान नहीं हो।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : शादी समारोह में चल रहे आर्केस्ट्रा में चली गोली, डांसर की मौत

यहां बताते चलें कि किसी प्रकार का हर्ष फायरिंग के मामले में लाइसेंस शर्तो का उल्लंघन होता है। ऐसे में लाइसेंस कैंसिल करने का प्रावधान है। गोली चलाने वाले पर कारावास और जुर्माना या दोनों प्रकार के दंड से दंडित किया जा सकता है। लेकिन अक्सर जांच व कार्रवाई के नाम पर इस तरह के मामले में कोई बड़ी कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले में क्या कार्रवाई होती है जबकि मामला सत्तारूढ़ दल से जुड़ा हुआ है..?

चलते चलते ये भी पढ़ें : Viral Video: मुंह में लगा था Oxygen Pipe, Ventilator पर था शख्स; फिर भी हाथ में मलता रहा गुटखाhttps://zeenews.india.com/hindi/off-beat/viral-video-of-man-making-tobacco-on-ventilator-and-oxygen/889261