बलवाहाट स्थित कैरियर पॉइंट कोचिंग सेंटर के छात्रों ने मारी बाजी, किया गया पुरस्कृत

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : गत वर्ष से कोरोना की मार झेल रहे निजी स्कूल व कोचिंग सेंटर के छात्रों ने गत दिनों जारी मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सुबे का नाम रोशन किया है। वहीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को सम्मानित करने का सिलसिला लगातार जारी है। कहीं ग्रामीणों द्वारा तो कहीं कोचिंग सेंटरों के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर उन छात्रों का हौसला अफजाई कर रहे हैं।

इसी कड़ी में रविवार को सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत बलवाहाट स्थित कैरियर पॉइंट कोचिंग सेंटर में कोविड गाइडलाइन के अनुरूप एक सादे समारोह का आयोजन कर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए छात्रों को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। इस कोचिंग सेंटर से इस वर्ष 30 छात्रों ने पढ़ाई कर विभिन्न विद्यालयों से मैट्रिक परीक्षा में भाग लिया। जिसमें सभी छात्रों ने अच्छे अंकों से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर सेंटर का मान बढ़ाया है।

सेंटर के प्रबंधक रतन कुमार झा व डायरेक्टर राजेश गुप्ता ने बताया कि सेंटर से पढ़ाई करने वाले छात्र धर्मवीर कुमार ने सबसे अधिक 464 अंक प्राप्त कर सेंटर टॉपर बना है। वहीं नवल कुमार 440, मन्नु कुमार 440, दीपक कुमार 437, कुंदन कुमार 417, कुलदीप कुमार 408, वीर कुमार 404 अंक प्राप्त कर 4 सौ की श्रेणी में जगह बनाई है। धर्मवीर को साइंस में 95 प्रतिशत, गणित में 96, नवल कुमार को गणित व साइंस में 92 प्रतिशत, मनु कुमार को गणित में 98, कुंदन कुमार को सोशल साइंस में 92, कुलदीप कुमार को सोशल साइंस में 92, वीर कुमार को सोशल साइंस में 94 अंक प्राप्त हुआ है।

रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सभी सफल छात्रों को सम्मानित कर ट्राफी व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस मौके पर मंगल झां, रविन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जिन छात्रों ने सफलता प्राप्त किया है उनमें भीम कुमार 397, अमर कुमार 395, करिश्मा कुमारी 384, लक्ष्मी कुमारी 377, दीपक कुमार 375, अनिअन कुमार 371, फूलचंद कुमार 371, बाबुल कुमार 368, राहुल कुमार 363, अंकित कुमार 361, श्रवण कुमार 359, रोहित कुमार 357, अभिषेक कुमार 357, मिठू कुमार 355, प्रियंका कुमारी 351 अंक सहित

 

संदीप कुमार 338, मनु कुमार 336, तुषार कुमार 336, दिलखुश कुमार 331, सीता कुमारी 327, सचिन कुमार 316, सौरव कुमार 314, सुकमार कुमार 302 शामिल हैं। प्रबंधक सह शिक्षक रतन कुमार झा ने सभी छात्र छात्राओं को सफल होने पर बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Lalu Yadav News: सीबीआइ का जबर्दस्‍त पैंतरा, लालू को 14 साल की सजा, फिर जमानत कैसी?