हाथी, घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारे से गुंजायमान हो उठा नवटोलिया गांव

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : गुरुवार को सलखुआ प्रखंड के नवटोलिया में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत हुई। कल्स यात्रा नवटोलिया यज्ञ स्थल से निकलकर 101 कन्याओं ने कबीर मठ पंचायत भवन के समीप नदी से कलश में जल भरकर स्टेशन रोड होते ब्लॉक चौक, पूरे सलखुआ बाजार के रास्ते भ्रमण करते पुनः यज्ञ स्थल पहुँच कल्स स्थापित किया।

इस दौरान कलश यात्रा में शामिल कन्याओं के जयकारों हाथी घोड़ा पालकी – जय कन्हैया लाल की से वातावरण गूंज उठा। कलश यात्रा में श्रीमद भागवत पुराण पुस्तक और भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को भी पूरा क्षेत्र भ्रमण कराया गया। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में दरभंगा के नारायणपुर – सतोर से आए श्री बिजेन्द्र जी महाराज के द्वारा ज्ञान की अमृत वर्षा की जाएगी। श्री महाराज अपने अमृत वचनों से भागवत कथा वाचन करेंगे।

भागवत कथा 18 मार्च से 24 मार्च तक प्रतिदिन 2 बजे से संध्या 6 बजे तक सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया है। वहीं प्रतिदिन हवन भी किया जाएगा। भागवत कथा आयोजन समस्त नवटोलिया वाशियों के द्वारा किया गया। भागवत कथा का आयोजन करने से गांव में सुख-समृद्धि एवं शांति आती है। भागवत कथा का श्रवण करने मात्र से ही जीवन धन्य हो जाता है। भागवत कथा को सफल बनाने में नवटोलिया के सभी नागरिक सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।

चलते चलते ये भी पढ़ें : लोकसभा में नितिन गडकरी का ऐलान, एक साल में हट जाएंगे सभी टोल https://www.jagran.com/politics/national-parliament-updates-bjp-issues-three-line-whip-to-its-rajya-mps-to-support-govt-stand-21474496.html?ut