लाठी-डंडे से हुई मारपीट की घटना में जख्मी पिता-पुत्र अस्पताल में भर्ती

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के सरबेला गांव में चापाकल के पानी निकासी को लेकर बुधवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे दो पक्षों के बीच लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई। जिस मारपीट में एक पक्ष की ओर से पिता-पुत्री सहित कुल आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद सभी जख्मी एक टेम्पो पर बैठकर ओपी पुलिस के पहुंचे। ओपी के एएसआई चन्द्रशेखर तांती ने पूछताछ करते हुए जख्मियो को इलाज कराने के लिए अस्पताल भेज दिया।

घटना को लेकर पीड़ित सरबेला पंचायत के वार्ड नंबर 12 सरबेला गांव निवासी जख्मी मो संजर आलम ने बताया कि चापाकल की पानी निकासी को लेकर बुधवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे अचानक मेरे पड़ोसी मो छोटू, बुधनी खातुन, नुज्जो खातुन, इस्सो खातुन, इबरत खातुन सहित अन्य लोगों ने लाठी डंडे से आकर मारपीट करना शुरू कर दिया। जो कि मारपीट क्रम से मेरा सर फोर दिया गया। वहीं मेरे बहन मोबीना खातुन सहित मेरे चार पुत्री अंजरी खातुन, गुलनाज खातुन, फूलो खातुन तथा अंगूरी खातुन को लाठी डंडे व रड से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इधर घटना को लेकर ओपी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

YOU MAY ALSO LIKE : India, Philippines sign key defence pact, set ball rolling for BrahMos missile sale  https://theprint.in/defence/india-philippines-sign-key-defence-pact-set-ball-rolling-for-brahmos-missile-sale/615300/