संस्थान के छात्रा माठा निवासी मधू ने 433 अंक प्राप्त कर बनीं प्रखंड टॉपर

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी इंटरमीडिएट परीक्षा में शहरी क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड मुख्यालय में गत 15 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले कोचिंग संस्थान ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शत प्रतिशत सफलता प्राप्त कर एक बार फिर अपने संस्थान का मान बढ़ाया है।

संस्थान से पढ़ाई कर विभिन्न विद्यालयों से इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठे इस स्कूल के 25 छात्रों में 22 छात्रों ने अच्छे अंकों से प्रथम श्रेणी में वहीं तीन छात्रों ने द्वितीय श्रेणी में सफलता प्राप्त किया है। इसी संस्थान से पढ़ाई करने वाली छात्रा प्रखंड क्षेत्र के माठा गांव निवासी मधू कुमारी ने 433 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर का खिताब अपने नाम किया है। यह बताते चलें कि मधू कुमारी मैट्रिक परीक्षा में भी 424 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बनीं थीं।

ये भी पढ़ें : प्रगति क्लासेस के शत प्रतिशत छात्रों ने इंटरमीडिएट परीक्षा में लहराया परचम

इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद रविवार को कोचिंग सेंटर में सादे समारोह का आयोजन कर सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर शिक्षकों ने आर्शिवाद प्रदान किया। इस मौके पर संस्थान के संस्थापक सोनू कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है बस जरूरत है उन्हें तराशने की। यहां के योग्य शिक्षकों के मार्ग दर्शन में आज पन्द्रह वर्षों से लगातार अच्छे परिणाम दे रहे हैं आगे भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।

इस मौके पर प्राचार्य नीतीश कुमार उर्फ छोटू, शिक्षक आशीष कुमार, नजर आलम, एजाज आलम, शशीभूषण कुमार, गुड्डू कुमार, रिंकी कुमारी, छोटी कुमारी, नेहा कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : इन्टरमीडिएट पुस्तिका मुल्यांकन में शामिल नहीं होने वाले परीक्षकों पर होगी बड़ी कार्रवाई

साइंस में इन बच्चों ने मारी बाज़ी : मधु कुमारी – 433, सौरभ कुमार – 392, सुमन कुमारी – 384, नीलू सुमन – 356, भारती कुमारी – 336, प्रेरणा कुमारी – 334, काजल कुमारी – 326, चंदा कुमारी – 308, मौसम कुमारी – 305, अंशू कुमारी – 305, रविशा कुमारी – 302, स्वीटी कुमारी – 301, चिंपू कुमारी – 300, रूपम कुमारी – 287, रूपम कुमारी 260

कला संकाय में इन छात्रों ने मारी बाजी : अंशू कुमारी – 366, बबीता कुमारी – 340, अंजनी कुमारी – 326, सुमन कुमारी – 319, स्मिता कुमारी – 310, कंचन कुमारी – 304, रूपम कुमारी – 304, अभिलाषा कुमारी – 301, ज्योति कुमारी – 281.

चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहार में जमीन खरीद बिक्री में दाखिल खारिज को लेकर होने जा रहा बड़ा बदलाव, जानें नई प्रक्रिया – https://www.livehindustan.com/bihar/story-nitish-kumar-government-is-going-to-make-big-changes-in-land-mutation-after-purchase-and-sale-in-bihar-now-