बीएसओ मुक्ति कुमार बनें संघ के प्रदेश महामंत्री, डीलरों ने किया स्वागत
  • पटना में आयोजित समारोह चुनें जाने के बाद सिमरी बख्तियारपुर हुआ अभिनंदन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर व बनमा-ईटहरी प्रखंड के आपूर्ति पदाधिकारी मुक्ति कुमार लश्कर बिहार आपूर्ति सेवा संघ के प्रदेश महामंत्री निर्वाचित हुए हैं। निर्वाचन उपरांत सिमरी बख्तियारपुर आने पर डीलरों ने बुके एवं फुल माला पहनाकर नवनिर्वाचित बीएसओं का अभिनंदन किया।

नवनिर्मित महामंत्री मुक्ति कुमार लश्कर, बीएसओ सिमरी बख्तियारपुर

इस मौके पर नव-निर्वाचित बीएसओं मुक्ति कुमार लश्कर ने कहा कि प्रदेश संगठन की ओर से जो जिम्मेदारी दी है उस पर शत प्रतिशत खड़ा उतरने का काम करूंगा। सात साल बाद हुए चुनाव के बाद नव निर्वाचित टीम की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि संघ की बहुत सारी समस्याएं हैं इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : तीन माह का सरकारी खाद्यान्न नहीं देने का आरोप लगा लाभूकों ने किया प्रदर्शन

यहां बताते चलें कि 20 फरवरी को पटना स्थित अवध ग्रीन सभागार में बिहार आपूर्ति सेवा संघ का आठवां राज्य स्तरीय वार्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में ही संगठन चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के मौजूदगी में चुनाव कराया गया जिसमें सदस्यों ने महामंत्री पद पर सिमरी बख्तियारपुर बीएसओं मुक्ति कुमार लश्कर, अध्यक्ष पद पर संदीप कुमार पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पद पर अमित कुमार सिंह को निर्वाचित किया गया।

वहीं उपाध्यक्ष पद पर डा. मुकेश कुमार, अजितेन्द्र किशोर, निरंजन कुमार, संगीता कुमारी वही संयुक्त मंत्री पद पर प्रदीप कुमार झा, अमित कुमार, समदर्शी पासवान, मो कलीमुद्दीन चुनें गए। वही संगठन मंत्री पद पर उमाकांत शर्मा व कार्यालय मंत्री पद पर राजीव रंजन निर्वाचित हुए हैं।

ये भी पढ़ें : खाद्यान्न कालाबाजारी की अफवाह जांच में सच हुआ साबित, डीलर को सौंपा गया चावल

नव-निर्वाचितों को डीलर मो अदनान, इंदल पासवान, पप्पू कुमार, मो तारिख, सुरेन्द्र प्रसाद, मनोज यादव, श्याम सुंदर यादव, अरबिंद यादव, मो नईम, राजीव कुमार, चंचल यादव, मो यासिर, पवन रजक, रवी कुमार केशरी, राजेन्द्र चौधरी, रामजी मेहता, श्रीधर पोद्दार, मो बसी, नरेश यादव, अभिमन्यु यादव सहित अन्य कई डीलरों ने बंधाई दी है।