फुलों की बारिश के बीच जय श्री श्याम के जयकारे से गूंजता रहा शहर

सहरसा से अमन कुमार की रिपोर्ट : मंगलवार को श्री खाटू श्याम भक्त मंडल द्वारा शहर में भव्य निशान यात्रा निकाली गई। जय श्री श्याम के जयकारे से शहर गुंजायमान हो गया। शहर के धर्मशाला रोड स्थित श्री निवास भीमसरिया स्मृति भवन से निकली निशान यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए वापस बड़ी दुर्गा स्थान पहुंची।

जहां पर बाबा श्याम मंदिर में निशान चढ़ाया गया। निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की टोली पूरे रास्ते जयकारा लगाते रहे। निशान यात्रा के सबसे आगे फूलों से सजी धजी बाबा श्याम बाबा का रथ थी जिसपर सवार पंडित सत्यनारायण शर्मा ने निशान की पूजा अर्चना की तथा बाबा श्याम की तस्वीर के समक्ष श्रद्धालुओं ने पूजा की। श्याम बाबा के रथ के पीछे युवतियों व महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई थी।

ये भी पढ़ें : दो दिवसीय खाटू श्याम महोत्सव की हुई शुरुआत, भव्य निकली शोभायात्रा

युवतियों व बच्चों में गजब का उत्साह कायम था। हाथों में निशान उठाए श्याम भक्तों की टोली श्याम भजनों पर झूमते-गाते पूरे शहर का भ्रमण किया। श्री खाटू श्याम महोत्सव को लेकर निकली निशान यात्रा का नेतृत्व मुख्य रूप से राधेश्याम अग्रवाल, राजेश पचेरिया, विकास पचेरिया, श्री खाटू श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष राजेश यादुका, उपाध्यक्ष गोपाल दहलान, सचिव सौरभ दहलान, कोषाध्यक्ष रमेश भीमसरिया,

सह सचिव सोनू भीमसरिया, विनोद परशुरामपुरिया, युगल किशोर भीमसरिया, श्रवण मित्तल, जयप्रकाश शर्मा, राजेश दारूका, कृष्ण कुमार सुरेका, विष्णु दहलान, मंटू भीमसरिया, रधुंनदन तुलसियान, संजीव संघई, श्रवण सलमपुरिया, संजय मसकरा, रमेश अग्रवाल, राजेश परशुरामपुरिया, राजू शर्मा, नितेश दहलान, ओमप्रकाश शर्मा, प्रकाश पचेरिया, बबलू पचेरिया, कुबेर तुलसियान, चंदन डिडवानियां, राजेश शर्मा बाबा आदि ने किया।

ये भी पढ़ें : सांई दर्शन को जत्था शिर्डी रवाना, अगले वर्ष सहरसा में सांई महोत्सव होगा आयोजित

अध्यक्ष राजेश यादुका ने बताया कि दिन से भजन-कीर्तन प्रारंभ हो जाएगा। जिसमें बाहर से आए कलाकारों द्वारा श्याम भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

जगह-जगह होती रही फूलों की बारिश : शहर में निकली निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के उपर जगह-जगह फूलों की बारिश होती रही। वहीं शहर के डीबी रोड में स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की गई थी। खास यह कि श्रद्धालुओं ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। श्याम बाबा रथ के आगे आयोजकों ने बैनर बनाकर टांग दिया था- मास्क पहनना है जरूरी..।

ट्रैफिक व्यवस्था रही दुरूस्त : शहर में मंगलवार की सुबह में श्री खाटू श्याम महोत्सव को लेकर निकली निशान यात्रा को लेकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखा गया था। यातायात प्रभारी नागेंद्र राम खुद ही व्यवस्था को संभालने में जुटे रहे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Hyundai ने पेश की दमदार इलेक्ट्रिक कार IONIQ 5, सिंगल चार्ज में चलेगी 470 Km, मोबाइल की तरह 5 मिनट में होगी चार्ज – https://www.livehindustan.com/auto/story-hyundai-ioniq-5-electric-car-launch-with-470-kms-driving-range-3870941.html