जिलाधिकारी ने किया प्रियनगर में डिलेवरी प्वाइंट का फीता काट उद्घाटन
  • बनमा-ईटहरी प्रखंड सह अंचल व ओपी भवन के लिए जमीन का किया निरीक्षण

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती ! आयुष्मान भारत अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र के तहत् प्रखंड क्षेत्र के जमालनगर पंचायत स्थित प्रियनगर गांव में एपीएचसी केंद्र में पांच वेड का डिलेवरी प्वाइंट का उद्घाटन मंगलवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने फीता काटकर किया।

उद्घाटन उपरांत केंद्र पर उपलब्ध कराए गए सुविधाओं का निरक्षण किया गया। तत्वपश्चात उपस्थित ग्रामीणों द्वारा एपीएचसी केंद्र में उपलब्ध कराए गए आईपीडी, ओपीडी, एएनसी समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने लोगों को बताए। जिलाधिकारी ने केन्द्र पर पदस्थापित दो एएनएम के आवासीय व्यवस्था का भी जायजा लिया।

ये भी पढ़ें : SAHARSA : बेलवारा स्वास्थ्य केंद्र पर पांच बेड के प्रसव केंद्र की हुई शुरुआत

वही उपस्थित पंचायत के मुखिया रेनू देवी को स्थाई रुप से देख भाल करने की जबाबदेही सौंपते हुए कहा कि आपके निगरानी में एपीएचसी शुभारंभ किया गया है। दिन में चिकित्सक बैठेंगे और रात्रि में भी एएनएम तैनात रहेंगी। जिसकी देखभाल भी करनी है।

advt.

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सुगमा उपस्वास्थ केन्द्र भी चालू करवाने की मांग किया है। जबकी उपस्थित लोगों ने एपीएचसी केंद्र के चारदीवारी, प्रशिक्षित एएनएम की नियुक्ति के साथ ही भू-दाता स्व. कामेश्वर प्रसाद बर्मा के नामों का नामकरण किया जाय। मौके पर उपस्थित ग्रामीण अनिल कुमार सिन्हा ने जिलाधिकारी से कहा कि विशेष लेबर रूम की सुविधा होने से प्रखंड के आधी आबादी 50 हजार की आबादी लगभग चार पंचायत ईटहरी, जमालनगर, सहुरिया एवं रसलपुर पंचायतो को मिल पाएगी ।

ये भी पढ़ें : saharsa : बेलवारा के बाद अब सहसौल में पांच बेड का प्रसव केन्द्र हुआ शुरू

हालांकि सुविधाओ के बढ़ जाने के साथ ही समुचित कर्मी की भी व्यवस्था की जाय। अन्यथा सारी सुबिधा बेकार साबित होगी। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार, एएसडीएम अश्वनी कुमार, बनमाईटहरी पीएचसी प्रभारी संतोष कुमार संत, डीपीएम विनय रंजन, बीडीओ चन्द्रगुप्त कुमार बैठा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्षण सिंह, स्वास्थ प्रबंधक मो महबूब आलम, संजीव सिंह केयर इंडिया से अखिलेश कुमार, अमित कुमार, आईसीटी मोजाहीद, डीटीएल रोहित रैना, सीएचओ देवी सिंह गुज्जर, प्रधान लिपिक विपिन कुमार बर्मा,बीसीएम कमर जहां, डाटा ओपरेटर अश्विनी कुमार, श्याम कुमार शर्मा, डब्ल्यू एचओ मनोज कुमार सिंह,एएनएम अगाथा होरो,पुनम कुमारी सहीत अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

जिलाधिकारी कौशल कुमार ने प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय एवं ओपी निर्माण के लिए प्रस्तावित भुमि का निरिक्षण बनमा गांव स्थित बाढ़ आश्रय स्थल के समीप निरिक्षण किया। निरिक्षण उपरांत उपस्थित पदाधिकारियों को अविलंब जमीनी प्रकृया को पुर्ण करने की बात कही। वहीं स्वास्थ केन्द्र के लिए उपयुक्त जमीन नहीं मानते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बिरेंद्र कुमार को प्रखंड के मिडल में जमीन उपलब्ध कराने की बात कही। कहा कि ऐसे जगहों का चयन करें कि लोगों को आने जाने के साथ साथ रहने में भी परेशानी नहीं हो क्योंकि स्वास्थ केंद्र में रात्रि में भी लोगों पहुंच कर स्वास्थ सेवा का लाभ ले सकें।

YOU MAY ALSO LIKE : Goodbye Ghulam Nabi Azad — why Congress stayed silent when Modi cried, opponents praised him https://theprint.in/politics/goodbye-ghulam-nabi-azad-why-congress-stayed-silent-when-modi-cried-opponents-praised-him/602159/