वैश्विक महामारी कोविड ने मानवता को झकझोरा, नए वर्ष पर उम्मीद : चेतन आनंद

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बनमा-ईटहरी प्रखंड के रसलपुर गांव में शिवहर के नवनिर्वाचित राजद विधायक और सहरसा के सपूत चेतन आनंद का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। सोनवर्षा जिला परिषद रजनीबाला, पूर्व मुखिया रसलपुर अनिल कुमार यादव के पैतृक गांव रसलपुर स्थित आवास पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

आयोजित सम्मान समारोह में विधायक चेतन आनंद ने कहा कि बीते वर्ष का अनुभव बहुत ही डरावना रहा । वैश्विक महामारी कोविड-19 (कोरोना) पूरी मानवता को झकझोर कर रख दिया । नए साल पर पहली बार हम सब इकट्ठे हुए हैं। इस उम्मीद के साथ कि यह हमारे जीवन में नया विहान लेकर आए। उन्होंने कहा कि सुबे की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। तेजस्वी यादव को जनता ने बहुमत दिया लेकिन चोर दरवाजे से नीतीश कुमार ने सरकार बना ली।

ये भी पढ़ें : इस युवा नेता ने छोड़ा राजद का साथ, थामेंगे इस पार्टी का हाथ….

इस मौके पर बड़ी संख्या में इलाके के गणमान्य लोग और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मौके पर लोजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सोहा संजीव सिंह, मसिर आलम, व्यवसाय प्रकोष्ट के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह मुन्ना, आमोद यादव, मनटुन सिंह, ईटहरी पंचायत के मुखिया पति जिम्मी यादव, मोहम्मद अकील अहमद, एजाज उल्ल्हास, बिट्टू यादव, उपेंद्र यादव, मुन्ना यादव, मिराज आलम, उप मुखिया संजय पोद्दार, मोहम्मद सत्तार, बम बम झा, प्पपू, योगेंद्र ऋषि देव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : मकर संक्रांति के बाद कभी भी हो सकता है मोदी कैबिनेट का विस्तार, बिहार के ये नेता होंगे मंत्रिमंडल में शामिल ? https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/patna/narendra-modi-cabinet-expansion-latest-update-modi-cabinet-vistar-after-makar-sankranti-2021-bihar-sushil-kumar-modi-take-oath-minister-position-avh