जबतक केन्द्र सरकार तीनों बिलों को वापस नहीं लेगी तबतक विरोध रहेगा जारी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के डाकबंगला चौक के समीप शनिवार को पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में विपक्षी पार्टियों सहित मक्का उत्पादक किसान संघर्ष समिति सहरसा के बैनर तले किसान शामिल हुए।

आयोजित धरना प्रदर्शन में तीनों कृषि कानून को वापस करने तथा केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई। वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में तिरंगा के साथ ट्रेक्टर मार्च किया जाएगा। धरना-प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार दमनकारी है। किसान आज परेशान व आत्महत्या करने पर उतारू हैं और मोदी जी कॉरपोरेट घरानों के चक्कर में पड़े हैं।

Advt.

धरना प्रदर्शन में मक्का उत्पादक किसान संघर्ष समिति के संयोजक नन्दकिशोर यादव, राजद नेता अभय कुमार भगत, कांग्रेस नेता मजनू हैदर अली कैस, डोमी पासवान, विनोद कुमार, मो शब्बीर उद्दीन, महेन्द्र नारायण सिंह, सोनेलाला यादव, तिलिया देवी, रूआ देवी, उर्मिला देवी, लीला देवी, बबिता देवी, सीता देवी तथा कलर यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : अच्छी खबर! बेहद सस्ती मिल रही है Realme की 32 इंच Smart TV, मिलेगी शानदार साउंड क्वालिटी https://hindi.news18.com/news/tech/realme-republic-sale-get-1-thousand-off-on-smart-tv-android-hd-32-inch-tv-know-offers-till-24-jan-aaaq-3428864.html