प्रखंड आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष हेलाल अशरफ ने कमिश्नर व डीएम् को दिया आवेदन

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : बीते वर्ष बिहार सरकार द्वारा सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत को नगर परिषद में उत्क्रमण करते हुए नगर परिषद बनाने के प्रस्ताव पर राजद ने आपत्ति दर्ज कराई है। सिमरी बख्तियारपुर राजद प्रखण्ड अध्यक्ष हैलाल अशरफ सहित अन्य ने सहरसा जिला पदाधिकारी को आवेदन दे कर इस प्रस्ताव पर आपत्ति दर्ज कराते हुए ग्राम पंचायत सिमरी को प्रस्तावित नगर परिषद में शामिल ना करने का निवेदन किया है।

प्रखंड आरजेडी अध्यक्ष हैलाल अशरफ, फाइल फोटो

राजद प्रखण्ड अध्यक्ष हैलाल असरफ ने कहा कि यदि वरीय पदाधिकारी द्वारा उन्होंने इंसाफ नही मिलता है तो वह उच्च न्यायलय के शरण मे जाने को बाध्य हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि गांव को नगर बनाने का सपना दिखा सरकार ग्रामीण के साथ अन्याय कर रही है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : चार नए नगर पंचायत के साथ सिमरी बख्तियारपुर बना नगर परिषद्

ये है आपत्ति : राजद प्रखण्ड अध्यक्ष हैलाल असरफ, कारी चौधरी, चंदन साह, सुरेंद्र यादव द्वारा जिलाधिकारी को दिये आवेदन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत सिमरी क्षेत्र अंतर्गत के दोनों राजस्व मौजा में कुल कर्मियों की जनसख्या में दीर्घकालीन व अल्पकालीन काश्तकार कर्मियों ( कृषि कर्मी) की जनसंख्या पचास प्रतिशत से अधिक है जो नगर निकाय गठन अथवा नगर निकाय में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित मानक के विरुद्ध है।

इसके अलावे ग्राम पंचायत सिमरी में जनसंख्या घनत्व भी निर्धारित मापदंड से कम है। उक्त पँचायत का टोला बहुत – बहुत दूर बसा है एक टोला से दूसरे टोला के बीच एक से दो किलोमीटर तक कोई आबादी नही है सिर्फ खेत ही खेत है वही सिमरी पूर्णत: ग्रामीण परिवेश दिखने वाला ग्राम पंचायत है। सिमरी पंचायत का पूर्वी भाग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है।

ये भी पढ़ें : नगर निगम नहीं बनाने का मुद्दा पकड़ा जोर, इस नेता ने दी आंदोलन की चेतावनी

साथ ही वर्तमान नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर के आबादी वाले अंतिम क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत सिमरी में प्रारंभ होने वाले बसावट के बीच लगभग दो किलोमीटर तक कोई आबादी नही है। आवेदनकर्ता हैलाल असरफ ने कहा कि ग्राम पंचायत सिमरी को प्रस्तावित नगर परिषद में जोड़ने से मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से ग्रामवासी मरहूम हो जायेंगे। इसलिए जल्द – से – जल्द सिमरी को नगर परिषद से अलग नही किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा।

You may also like : Woman Uses Ratan Tata’s Car Number to ‘Get Profit in Life’, E-challan Sent to Business Buff’s Office http://Woman Uses Ratan Tata’s Car Number to ‘Get Profit in Life’, E-challan Sent to Business Buff’s Office