बनमा-ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के तीन छात्र मेडिकल व एक ने साइंसटिस्ट बन मान बढ़ाया

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बनमा-ईटहरी ईटहरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के करीब चार छात्र-छात्राओं को घौड़दौर पंचायत स्थित भगवती मंदिर परिसर भगवानपुर में एक सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।

सम्मानित वैसे छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को किया गया जो गत दिनों शिक्षा के क्षेत्र में मेडिकल व साइंटिस्ट बन अपने प्रखंड व जिले का मान बढ़ाया है। आयोजित समारोह में सफलता प्राप्त मेडिकल के अंजली कुमारी, आशीष कुमार तथा कुमार दिवांशु एवं साइंसटिस्ट सुरज कुमार को पुरूस्कार स्वरूप गीता भेंट कर की गई।

ये भी पढ़ें : सहरसा के शिक्षक देवनारायण कामत राजकीय शिक्षक सम्मान से किए गए सम्मानित

वहीं सम्मान समारोह में उन सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों के अभिभावक कुमार दिनकर, जयजयराम यादव, यदुवीर यादव तथा विश्वजीत कुमार को भी ग्रामीणों के द्वारा पुरूस्कार स्वरूप डायरी व कलम देकर सम्मानित किया गया।

आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओ में घौड़दौर पंचायत के मुखिया राजकुमार रंजन उर्फ राजकिशोर यादव, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, जयप्रकाश यादव व सत्यनारायण यादव, रामविलास यादव, डा वकील यादव, दिलीप कुमार तथा रामचंद्र यादव ने कहा कि यह सम्मान समारोह हम सब के लिए गौरव की बात है।

ये भी पढ़ें : उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉक्टर व आशा कार्यकर्ता को मिला सम्मान

आज हमारे क्षेत्र के बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में जो सफलता प्राप्त किया है वह अन्य के लिए प्रेरणास्रोत हैं। हमारे गांव, पंचायत व प्रखंड क्षेत्र के बच्चे शिक्षा के उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। मेडिकल तथा साइंसटिस्ट में सफलता पाने से हमारे गांव का नाम रौशन तो हुआ ही साथ ही इससे आने वाले पीढ़ी के बच्चों पर भी प्रभाव पड़ेगा। जिससे वे इससे भी ऊंचा स्थान प्राप्त करने के लिए संघर्ष करेगा।

ये भी पढ़ें : समाज में अग्रनीय भूमिका निभाने वाले दिव्यांगों को किया गया सम्मानित

मौके पर प्रो रामावतार यादव, रेलवे स्टेशन मास्टर जयकृष्ण यादव, त्रिपुरारी ठाकुर, रविन्द्र कुमार, सुदीन यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।