ठंड में गरीब जरूरतमंद के बीच गर्म कपड़े का वितरण से बड़ा कोई धर्म-कर्म नहीं : गोपाल बिंद

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती। सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन के जिला पार्षद गीता देवी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए सैकड़ों गरीब जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण शुरू कर दिया है।

रविवार को मध्य विद्यालय बरसम में कंबल वितरण शिविर लगा कर किया गया। उनके पुत्र पूर्व मुखिया सह वीआईपी पार्टी के नेता गोपाल बिंद ने दर्जनों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि दो तीन दिनों से ठंड का सितम बढ़ गया है। इसलिए आज क्षेत्र के लोगों के बीच कंबल का वितरण शुरू किया गया है।

ये भी पढ़ें : क्रिसमस के मौके पर वैश्य समाज के अनुमंडल अध्यक्ष ने किया कंबल का वितरण

उन्होंने बताया कि करीब पांच सौ गरीबों को चिन्हित कर कंबल वितरण किया जा रहा है आज मोहनपुर एवं खजुरी में वितरण किया गया है लगातार आगे भी कंबल वितरण जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों के बीच इस प्रकार गर्म कपड़े वितरण कर सकुन मिलता है।

इस मौके पर जितेन्द्र यादव, रमेश यादव, बैजनाथ मुखिया, अमरेन्द्र कुमार, सुधीर चौधरी, राजेन्द्र पासवान, प्रकाश यादव, रंजेय राम, धनंजय राम, संतोष मुखिया, सुभाष चौधरी, अशर्फी पासवान, रंजीत राय, नकछेदी राय सहित अन्य मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : बिहार: प्रणब मुखर्जी ने क्यों माफ कर दी थी तीन दर्जन सवर्णों के नरसंहार करने वालों की फांसी?, कारण का हुआ खुलासा… https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/gaya/president-pranab-mukherjee-autobiography-book-says-he-had-forgiven-the-death-penalty-of-bara-hatyakand-gaya-bihar-bara-narsanhar-updates-in-skt