बनमा-ईटहरी ओपी क्षेत्र खुरेशान बहियार से हुआ गिरफ्तार, एक देशी कट्टा बरामद

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बनमा-ईटहरी ओपी पुलिस ने बुधवार शाम रतन हत्याकांड का नामजद आरोपी खुरेशान गांव निवासी अवधेश यादव को करीब नौ माह बाद एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है।

सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी ने गुरुवार को अपने रानीबाग आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित कर अवधेश यादव की गिरफ्तारी की जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अवधेश यादव खुरेशान बहियार में छुपा हुआ है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : चोरी की घटना का खुलासा, चोर गिरफ्तार, समान बरामद

ओपी प्रभारी कमलेश कुमार व एसआई चन्द्र शेखर तांती के साथ पुलिस बलों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अवधेश यादव पर ओपी कांड 99/20 हत्या का दर्ज हैं। प्रेम वार्ता के दौरान एसआई उदय नाथ शर्मा मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी पढ़ें : Reliance Jio ग्राहकों के लिए खुशखबरी, 1 जनवरी से देशभर में हर नेटवर्क पर फ्री वॉइस कॉल – http://nbt.in/JXiK3b?utm_source=whatsapp&utm_campaign=nbtmobile&utm_medium=referral