गत विधानसभा चुनाव से करीब 6 प्रतिशत अधिक मतदाताओं ने किया मतदान 
  • सिमरी में 58.95, महिषी 59.83, सहरसा 62.42 व सोनवर्षा में 59.27 % हुआ मतदान

ब्रजेश भारती : कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के आज के मतदान में सहरसा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। गत विधानसभा चुनाव 2015 की तुलना में इस बार करीब छः प्रतिशत अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

इस बार भी महिला मतदाताओं ने पुरूषों के मुकाबले अधिक बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया। सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी एवं सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 60.12 प्रतिशत मतदान की जानकारी जिला प्रशासन ने दिया है। वही मतदान के दौरान 16 वायलेट यूनिट, 11 कंट्रोल यूनिट एवं 38 वीवी पैट मशीन में तकनीकी व्यवधान आने की वजह से बदला गया।

जिला प्रशासन द्वारा जारी मतदान प्रतिशत की बात करें तो इस बार के चुनाव में सबसे अधिक सहरसा विधानसभा में मतदान हुआ है जबकि कम सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र मतदान हुआ। आंकड़ों के मुताबिक सहरसा विधानसभा क्षेत्र में 62.42 प्रतिशत, महिषी में 59.83 प्रतिशत, सोनवर्षा राज में 59.27 प्रतिशत एवं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 58.95 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

बात अगर महिला एवं पुरुष मतदाताओं की करें तो सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र में 60.5% महिला वही 58. 04 पुरुष ने मतदान किया है। सहरसा में 64.97 प्रतिशत महिलाओं ने वही 59.87 प्रतिशत पुरुष ने मतदान किया। वही बात अगर सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से करें तो 60.52 महिला एवं 57.38 पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। वही महिषी में 60.99 प्रतिशत महिला व 58.67 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया।

यहां बतातें चलें कि चारों विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन ने जिले वासियों का आभार जताया है। जानकारी हो कि सिमरी बख्तियारपुर एवं महिषी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम चार बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था जबकि सहरसा एवं सोनवर्षा राज में शाम छः बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था।

2015 विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत : बात अगर 2015 में हुए मतदान की करें तो सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र में 52.04, सहरसा में 57.65, सिमरी बख्तियारपुर में 54.18 एवं महिषी विधानसभा क्षेत्र में 54.37 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2015 चुनाव में भी पुरूषों के मुकाबले महिलाओं ने अधिक वोट किया था।

चलते चलते ये भी पढ़ें : पत्नी ने विवाह के 3 साल बाद गर्लफ्रेंड से करवा दी पति की शादी, पर वो दोनों के साथ रखना चाहता था संबंध फिर… https://www.livehindustan.com/madhya-pradesh/story-madhya-pradesh-news-after-marriage-of-3-years-wife-got-her-husband-married-with-his-girlfriend-but