सिमरी बख्तियारपुर के हाई स्कूल मैदान में तीन बजे एवं सोनवर्षा राज के हरिबल्लव हाई स्कूल मैदान

सहरसा : बिहार विधानसभा चुनाव का दुसरे चरण के मतदान के लिए ताबड़तोड़ चुनावी सभा के बाद तीसरे चरण में भी अब प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है। तीसरे चरण में सात नवंबर को सहरसा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है।

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर एवं सोनवर्षा राज विधानसभा में चुनाव प्रचार के लिए सभा को संबोधित करेंगे। सभा क लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। डी एरिया एवं वीआईपी गैलरी के साथ कुर्सी भी लगाई गई है।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर से मेरा नाता है, मेरा जन्म बख्तियारपुर में हुआ है… : मुख्यमंत्री

मुख्यंमत्री नीतीश कुमार सोनवर्षा विधानसभा में हरिवल्लभ उच्य विद्यालय के मैदान में जदयू प्रत्याशी रत्नेश सादा के लिए जनता से मत मांगेंगे वहीं सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में भीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी के लिए उच्य विद्यालय के मैदान में जनता से रूबरू होगें और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी लिए जनता से वोट मागेंगे।

ये भी पढ़ें : बिहार में रोजगार के मुद्दे पर सबकी नजर, जानिए कैसी बदली चुनावी हवा  – https://www.livehindustan.com/assembly-elections/bihar-election-2020/story-everyone-eye-on-employment-issue-know-how-the-electoral-wind-has-changed-b