सहरसा : जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के काशनगर ओपी क्षेत्र के सांभर बासा में सर्पदंश से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। निजी चिकित्सक ने मौत की पुष्टि कर दी है। उसके बावजूद स्वजन उनके जीवित होने की आस लगाए झांड़-फूंक कराने में लगे हैं।

जानकारी के अनुसार, खगड़िया जिले के चौथम थाना अंतर्गत भरफोरा गांव के स्वर्गीय रामोतार मेहता के 55 वर्षीय पुत्र भूषण मेहता काशनगर पंचायत के सांभर बासा वार्ड नंबर सात स्थित अपने ससुराल में ही रहते थे। मंगलवार की सुबह जब शौच करने के लिए निकल रहे थे कि अचानक एक जहरीले सांप ने काट लिया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : अलग-अलग स्थानों पर सर्पदंश व डुबने से दो मासूम की मौत

सांप काटते ही भूषण मेहता को उनके स्वजनों ने काशनगर बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में ले गए, जहां चिकित्सक ने भूषण मेहता को मृत घोषित कर दिया, किंतु स्वजन शव को घर में रखकर तांत्रिक से झाड़-फूंक कराने में लगे हैं। इनपुट-जागरण।

ये भी पढ़ें : घर में सो रहें 12 वर्षीय बच्चे की सर्पदंश से मौत, सांप को पकड़ कर मार डाला