बाइक सवार तीन बदमाशों ने की थी वारदात, भरौलीगाछी के समीप ऑटो से दुध लेकर जा रहा था व्यापारी

सहरसा : जिले के सोनबरसा कहचरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौली गाछी के समीप रविवार की देर संध्या हाफ डाला वाले ऑटो पर दुध लोडकर बरियाही जा रहे व्यवसायी सुलेन यादव से लघुशंका करने के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने धक्का देकर गिरा दिया और 19 हजार नगद रुपए सहित मोबाइल लूटकर फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित द्वारा सोनबरसा कहचरी में घटना के संबंध में आवेदन दिया गया।

पुलिस वारदात के खुलासे में जुट गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दिवारी स्थान के पास से गुप्त सूचना के आधार पर आदर्श कुमार सिंह समेत तीन युवक को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर थाना क्षेत्र के परमिनिया चौक से दो अन्य युवक को अवैध हथियार एवं दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : लूटी गई बाइक व हथियार-गोली के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आये बदमाशों की पहचान खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के माली निवासी गोलु कुमार, सोनबरसा कहचरी थाना क्षेत्र के भरौली निवासी आदर्श कुमार सिंह, सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड निवासी अभिषेक कुमार, बटराहा वार्ड संख्या 26 निवासी सौरभ कुमार वर्मा एवं सौरबाजार थाना क्षेत्र के लत्तीपुर (गोलमा) निवासी रामकृष्ण कुमार के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें : सहरसा : अशोक तांत्रिक हत्याकांड का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, तीन गिरफ्तार

सभी आरोपियाें को पूछताछ के बाद भेजा गया जेल : एसडीपीओ राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि रविवार को सोनबरसा कहचरी थाना क्षेत्र के भरौली गाछी के समीप ऑटो पर दुध लोडकर जा रहे व्यवसायी से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने 19 हजार नगद रुपए व मोबाइल लेकर भाग गए। जिसके बाद पीड़ित द्वारा सोनबरसा कहचरी थाना में घटना के संबंध में आवेदन दिया गया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : स्कार्पियो चालक सह मालिक हत्याकांड का पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

जिसके बाद पुलिस ने कांड के उद्भेदन करते हुए अवैध हथियार (देसी कट्टा) व दो कारतूस के साथ 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी को न्यायिक हिरासत में सोमवार को सहरसा भेज दिया गया है। मौके पर नवपदस्थापित एसडीपीओ राजेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सोनबरसा कहचरी थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र, सिपाही कारु सिंह मुंशी श्रीकांत सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे। इनपुट दैनिक भास्कर।

ये भी पढ़ें : सहरसा : एटीएम से चोरी मामले का चंद घंटों में खुलासा, 7 लाख 60 हजार बरामद, दो गिरफ्तार