नवनिर्मित सरायगढ़-आसनपुर कुपहा रेलखड साबित होगा मील का पत्थर

सुपौल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 सितंबर को नवनिर्मित सरायगढ़-आसनपुर कुपहा (कोसी ब्रिज) रेलखंड का विधिवत उद्घाटन करेंगे। सहरसा से आसनपुर कुपहा तक डेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। महासेतु पर ट्रेनें दौड़ने से कोसी व मिथिलांचल की दूरी काफी घट जाएगी। रविवार को ट्रायल के लिए सहरसा से डेमू ट्रेन सुपौल पहुंची।

ट्रेन को फूल और गुब्बारों से सजाया गया। 12 से 15 किमी की स्पीड से स्टेशन पर ट्रेन को तीन राउंड आगे-पीछे चलाया गया। यह काम सीनियर डीएमई पावर रविश रंजन, डीईएन थ्री मयंक अग्रवाल और डीएसटीई राहुल देव के निर्देशन में हुआ। ड्रोन कैमरे से ट्रायल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। ट्रायल 12.20 बजे शुरू हुआ करीब 1.40 बजे तक चला। समस्तीपुर के एएमई सुशांत कुमार के अनुसार वीडियो कांफ्रेंसिंग से ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर वीडियो क्लिप तैयार की जा रही है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : आज से इस रेलखंड पर पांच रेल फाटक हो जायेंगे बंद, होगा लाखों का फायदा

इस अवसर पर सीनियर डीएसटीई राहुल देव, एसटीई संजीव कुमार, फोटोग्राफी टेलीकॉम इंस्पेक्टर अमित कुमार सुमन, यातायात निरीक्षण किशोर कुमार गुप्ता, सीनियर सेक्शन इंजीनियर शंभू प्रसाद, एसएस कुमार विकास रंजन, लोको पायलट पिंकू चौधरी, सहायक धीरेन्द्र कुमार, गार्ड रमेश महतो, आईओडब्ल्यू प्रभात कुमार, पीडब्ल्यूआई सुनील कुमार, अजय कुमार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कोसी महासेतु पर ट्रेनों के परिचालन की मिली मंजूरी, 298 किमी की दुरी 22 किमी में होगी पुरी

स्टेशन परिसर को किया जा रहा अपडेट : सरायगढ़-आसनपुर कुपहा के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने से पहले सुपौल स्टेशन परिसर को चकाचक किया जा रहा है। परिसर में बने पार्क का रंगरोगण, साइनबोर्ड सहित कई काम फाइनल स्टेज में है। इसके अलावा स्टेशन अधीक्षक कार्यालय से लेकर वेटिंग हॉल सहित अन्य कई यात्री सुविधा को भी चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है। इनपुट : हिन्दुस्तान।

ये भी पढ़ें : रेलवे : वैशाली एक्सप्रेस में अब यात्री ले सकेंगे मटर पुलाव व वेज बिरयानी का जायका