सहरसा। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने सोमवार को बलबाहाट ओपी परिसर स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष सहित क्षेत्र के तमाम थाना व ओपीध्यक्ष के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा की। समीक्षा उपरांत सभी कांडों के निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। एसपी ने सभी थाना और ओपी अध्यक्षों नियमित गश्ती करने, वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : एसपी राकेश कुमार ने किया निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश

एसपी ने कहा कि थाना में अगर कोई अपनी फरियाद लेकर आते हैं तो उनकी समस्या को सुनकर उचित कार्रवाई करें। शराब कारोबार में संलिप्त लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। एसपी ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में सभी पुलिसकर्मी अपना बचाव करते पूरे क्षेत्र पर नजर बनाए रखें और लोगों मास्क का प्रयोग करने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जागरूक करें।

ये भी पढ़ें : सहरसा : लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए पुलिस पदाधिकारी : एसपी

मौके पर सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मृदुला कुमारी, सर्किल इंसपेक्टर कृष्ण कुमार, बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुधाकर कुमार, मोजम्मिल खान, कमलाकांत तिवारी, बनमाइटहरी ओपी प्रभारी कमलेश कुमार, सोनवर्षा थाना अध्यक्ष, बसनही ओपी अध्यक्ष, कनरिया ओपी प्रभारी, बलवाहाट ओपी प्रभारी हरेश्वर सिंह, जेएसआइ अनिल कुमार सिंह, जेएसआइ भरत सिंह, एसआई सतेन्द्र सिंह, एसआइ दिलिप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।