चौकिदार व सिपाही को बनाया बंधक, गाड़ी का शीशा तोड़ आग लगाने का किया प्रयास

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : अवैध शराब कारोबारियों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि ग्रामीणों को उकसा पुलिस टीम पर भी हमले करने से बाज नहीं आ रही है। ताज़ा मामला सहरसा जिले के बलवाहाट ओपी क्षेत्र से सामने आया है जहां अवैध शराब पिलाने एवं बेचने की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर पांच दर्जन से अधिक महिला पुरुष ने हमला कर दिया।

ग्रामीणों की उग्रता का आलम ये रहा कि स्थानीय चौकिदार एवं एक सिपाही को बंधक बना लिया इतना ही नहीं पुलिस गाड़ी का शीशा तोड़ आग लगाने का प्रयास किया साथ ही सिपाहियों के साथ लूटपाट की घटना को अजाम दिया गया। इस हमले में कई सिपाही मामूली रूप से जख्मी भी हुए हैं। हालांकि पुलिस ने 30 नामजद एवं 32 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें : लाठी डंडों से लैश दर्जनों की संख्या में लोग नदी पार कर एक घर पर बोला धावा, वीडियो वायरल

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बलवाहाट ओपी में पदस्थापित पुअनि सत्यनारायण पासवान सोमवार की शाम रिजर्व गार्ड के साथ संध्या गश्ती के लिए निकला इसी दौरान चपराम चौक पहुंचने पर गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर गांव में दिनेश मुखिया के घर के आगे मचान के समीप अवैध शराब बेचने व पिलाने का काम किया जा रहा है।

पुलिस टीम प्राप्त सूचना पर भगवानपुर गांव पहुंच उक्त स्थल पर छापेमारी अभियान शुरू किया इतने में भगवानपुर गांव के दिनेश मुखिया, सुमेंश मुखिया, सरपंच मुखिया, मुखो मुखिया, टुनटुन मुखिया, लकड़ा मुखिया, धर्मवीर मुखिया, बद्री मुखिया, पहाड़ी मुखिया, गोहल मुखिया, सिवन मुखिया, सत्तो मुखिया, मंगल मुखिया, लक्षमण मुखिया, रिंकू देवी, लीला देवी, मुन्नी देवी सहित ग्रामीणों महिला पुरुष का झुंड हमला बोल दिया।

ये भी पढ़ें : सहरसा : आर्केस्ट्रा में बार बालाओं के अश्लील गानों पर हंगामा, पुलिस-पब्लिक में झड़प

सभी लोगों के पास लाठी-डंडे सहित धारदार हथियार से लैस बताए जा रहे थे सभी पुलिस पर उग्र रूप धारण कर गाली गलौज करते धक्का-मुक्की करने लगा। इसके बाद महाल के चौकीदार कलर तांती तथा पुलिसकर्मी राकेश कुमार गौड को अपने कब्जा में लेकर मारपीट करने लगे। मारपीट क्रम में चोकीदार को गमछा गले में लगाकर खींचने लगा तथा पुलिसकर्मी का वर्दी फार मोबाइल व रूपया नकदी छीन लिया।

Brajesh ki Bat.

इसके बाद उन उपद्रवियो के द्वारा सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद काफी आगजनी एवं पथराव किया गया। जिसमें सभी पुलिस कर्मियो को चोटे आयी। टुनटुन मुखिया के द्वारा महिला को उत्तेजित कर गाड़ी में आग लगाने एवं चौकीदार को जान मारने को कहा जा रहा था। तब तक ओपीध्यक्ष हरेश्वर प्रसाद सिंह दल-बल के साथ पहुंचे तो बंधक बनाए गए चोकीदार कलर तांती एवं पुलिसकर्मी राकेश कुमार गौड को छोड़ सभी उपद्रवी भाग गए।

ये भी पढ़ें : हत्याकांड का पर्यवेक्षण करने गई डीएसपी के साथ उग्र भीड़ द्वारा पथराव मामले में केश दर्ज

इस बलवाहाट ओपी प्रभारी हरेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि तीस नामजद सहित बत्तीस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। सभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध लगातार छापेमारी जारी रहेगी।