मधेपुरा सांसद ने पॉग, चादर, अंगवस्त्र व माला पहनाकर नवमनोनीत अध्यक्ष का किया स्वागत

सहरसा : जिला जदयू के नेता पूर्व प्रदेश महासचिव सह सिहेंश्वर विधानसभा प्रभारी इश्तियाक खान को सहरसा जिला वक्फ बोर्ड कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने से पार्टी नेताओं- कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। मंगलवार को सांसद दिनेशचन्द्र यादव ने अपने आवास पर नवमनोनीति सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इश्तियाक खान को पाग, अंगवस्त्र और माला से स्वागत किया।

उन्होंने नवमनोनीत अध्यक्ष से वक्फ बोर्ड के सभी मामलों का ससमय निष्पादन की उम्मीद जताई। इस मौके पर इश्तियाक खान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताओं ने हमें जिस उम्मीद से यह जिम्मेवारी सौंपी है, उसपर खड़ा उतरने की भरसक कोशिश करूंगा।

ये भी पढ़ें : अररिया : सुन्नी वक़्फ बोर्ड के जिलाध्यक्ष बनें अब्दुल गनी लबीब, कमेटी पुनर्गठित

इश्तियाक खान के मनोनयन पर सांसद समेत सभी नेताओं- कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ईशादुल्ला साहब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त किया।

हर्ष व्यक्त करनेवालों में विधायक रत्नेश सादा, पूर्व विधानपार्षद सह सहरसा जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मो. इसराईल राईन, पूर्व विधायक गुंजेश्वर साह, डा. अरूण कुमार, नप अध्यक्ष रेणु सिन्हा, जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रदेव मुखिया, अंजुम हुसैन, अनवार आलम, अक्षय झा, आनंदी मेहता, गरीब दास, सुरेश लाल, राजकुमार साह, रेवतीरमण सिंह, सोहन झा, सुशील यादव, अमर यादव, मो. मोहीउद्दीन राईन, कमाल सिद्धिकी, शमशाद आलम, देवेन्द्र देव,पिन्टू सरकार,विपीन सम्राट, रमेश चन्द्र यादव, जयकुमार सिंह, उपेन्द्र सिंह कुशवाहा, दिनेश पासवान, प्रवक्ता मो. लुतफुल्लाह, प्रमोद सादा, चन्द्रभूषण झा, स्मिता, मो. आजम, सीमा गुप्ता, निशा पांडेय, जवाहर यादव, पवन कयाल आदि शामिल हैं। इनपुट जागरण।

ये भी पढ़ें : कब तक नहीं शुरू हो पाएंगी नियमित ट्रेन सवाएं? रेलवे ने जारी किया बयान – https://www.livehindustan.com/national/story-know-how-long-regular-trains-will-not-be-able-to-resume-railways-gave-this-statement-3412802.html