अबतक नगर क्षेत्र में दो कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं, एन्टीजन कीट से प्रत्येक दिन हो रहा जांच

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : वैश्विक महामारी कोरोना देश में रफ़्तार कम करने का नाम नहीं ले रहा है नित्य प्रतिदिन पॉजिटिव मरीज रिकॉर्ड संख्या में सामने आ रहे हैं। हालांकि अब अनुमंडल स्तर पर इलाज की सुविधा मिलने से राहत की बात कही जा सकती है।

कोरोना लोगो

आज बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा 54,508 बताया गया है। हालांकि आज जिलावार डाटा जारी नहीं किया गया है जो प्रत्येक दिन ट्वीट के जरिए किया जाता था। कल तक यह आंकड़ा 50,987 थी। इस प्रकार मान सकते हैं कि आज कुल आंकड़ा 3521 के करीब आया होगा।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर में एक ही परिवार के चार सदस्य निकला कोरोना पॉजिटिव

वहीं अगर बात सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में किए गए एन्टीजन कीट से जांच के संबंध करें तो अस्पताल उपाधीक्षक एन के सिन्हा ने बताया कि आज 50 लोगों की जांच की गई जिसमें रिकार्ड 18 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। अबतक यहां कुल पॉजिटिव मरीज का आंकड़ा 61 पहुंच गया है।

वहीं कोरोना मरीज के बढ़ने के बाद सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार द्वारा नगर पँचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार को सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत मुरली चौक से लेकर माखन टोला स्थित हनुमान मंदिर तक कंटेंमेंट जोन बनाने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद देर शाम नगर पँचायत द्वारा उक्त गली को बांस – बल्ले से सील किया गया।

ये भी पढ़ें : बिहार के DGP बोले- सुशांत के पिता करें CBI जांच की मांग, हमें अपनी पुलिस पर भरोसा – https://aajtak.intoday.in/story/sushant-singh-rajput-case-bihar-dgp-gupteshwar-pandey-press-conference-cbi-investigation-1-1215936.html

इस मौके पर नगर अध्यक्षा प्रतिनिधि मोजाहिर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गणेश मिस्त्री, हसनैन मोहसिन सहित मौजूद थे। ज्ञात हो कि सिमरी बख्तियारपुर में कोरोना के बढ़ रहे मरीजो के वजह से अब दो कंटेंमेंट जोन हो गए है। इससे पूर्व सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत बड़ी दुर्गा स्थान गली को गुरुवार को कंटेंमेंट जोन बनाया गया था।

चलते चलते ये भी देखें : रक्षाबंधन 2020.