बलवाहाट ओपी क्षेत्र के खजुरी गांव का मामला, अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा इलाज

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलवाहाट ओपी के खजुरी गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों से दो दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। वहीं दोनों पक्षों से बलवाहाट ओपी में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग किया है।

एक पक्ष के वर्षा देवी पति विभुति मिश्र ने बलवाहाट ओपी में लिखित आवेदन देकर गांव के ही संतोष मिश्र ऊर्फ छोटा बाबू, पुत्र सुरज मिश्र, राजा मिश्र, सन्नी मिश्र पर डायन बताकर प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। कहा है कि मैं अपने गोतनी कंचन देवी के साथ मंगलवार की सुबह फुल तोड़ने जा रही थी कि उपरोक्त सभी ने लाठी-डंडे लेकर मुझे घेर कर गाली गलौज करने लगा ये कहकर कि तुम डायन हो तुम्ही ने मेरे पुत्र को जादु टोना कर बिमार कर दिया है।

जिसका बिरोध किया तो मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने मेरे दिव्यांग पति विभुति मिश्र व देवर रविन्द्र मिश्र पहुंचे तो उसे भी मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। स्वजनों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर लाया गया जहां मेरी ईलाज चल रही है।

वही दुसरे पक्ष से घायल संतोष कुमार मिश्र ने बलवाहाट ओपी में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग किया है। कहा है कि मंगलवार की सुबह करीब छह बजे अचानक विभुति मिश्र, रविन्द्र मिश्र,मांगन मिश्र, संजीत मिश्र एवं मांगन मिश्र का पुत्र नाम ना मालूम सभी ने घर घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया जिससे संतोष मिश्र पुत्र शिवाकांत मिश्र जख्मी हो गए। स्वजनों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां ईलाज चल रहा है।

इस बावत बलवाहाट ओपी अध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। वैसे मामला जमीन विवाद का है। एक जिलेवी पेड़ के विवाद को लेकर मारपीट हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : जमीनी विवाद में मारपीट, पति-पत्नी व पुत्र जख्मी