सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ थाना अंतर्गत गोसपुर गांव में शनिवार की शाम गांव के ही पोखर में 7 वर्षीय एक बालक अपने साथियो के साथ नहाने के क्रम में डूब गया। सूचना पर पहुंचे परिजनो ने बच्चे को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां पहुंचते ही उसकी मौत हो गई।

घटना को लेकर बताया जाता है गोसपुर गांव के वार्ड नंबर 2 निवासी दुलारचन्द्र यादव उर्फ दुलार के करीब 7 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार अपने साथियो के साथ गांव के ही एक पोखर में शनिवार की शाम नहाने के लिए गया था। जहां से अन्य बच्चे वापस आये और गोलू को वापस नहीं आने पर परिजनो के द्वारा खोजबीन शुरू किया गया। खोजबीन के दौरान पोखर में गोलू को डूबा पाया गया। इधर मौत की खबर सुन परिजनो में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंचे पंचायत के मुखिया रमण कुमार उर्फ बब्बू यादव ने परिजनो को ढ़ाढ़स बंधाया।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : कोशी नदी में डुबने से सात वर्षीय बालक की मौत