सहरसा-मधेपुरा सीमावर्ती स्थित पस्तपार पुलिस शिविर में लंबित कांडों की समीक्षा

सहरसा : पुलिस पदाधिकारी कोरोना काल में खुद को सुरक्षित रखते हुए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जाए। वही लंबित कांडों का भी समय से निष्पादन हो।

ये भी पढ़ें : सहरसा एसपी ने आठ थानों/पुलिस शिविर में थानाध्यक्ष का किया पदस्थापन

उक्त बातें सहरसा एसपी राकेश कुमार ने सहरसा व मधेपुरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित पस्तपार पुलिस शिविर पहुंचकर पतरघट ओपी व पस्तपार पुलिस शिविर के कांडों का समीक्षा के क्रम में कहीं।

सहरसा एसपी राकेश कुमार (फाइल फोटो)

उन्होंने पतरघट ओपी सहित पस्तपार पुलिस शिविर में लंबित कांडों का समीक्षा करते त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह इलाका सीमावर्ती है यहां विशेष चौकसी की जरूरत है।

ये भी पढ़ें : खाना खाने के बाद थाली में कभी नहीं धोने चाहिए हाथ, मिलता है अशुभ फल –  https://www.livehindustan.com/astrology/story-this-is-why-should-not-washed-hand-in-plate-after-eating-food-3374028.html

एसपी ने समीक्षा के दौरान पतरघट एवं पस्तपार पुलिस को लम्बित कांडों के आरोपी की गिरफ्तारी करने, अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई किये जाने, नियमित पुलिस गस्ती व बाहन चैकिंग जारी रखने का निर्देश दिया है। एसपी ने कहा मधेपुरा व सहरसा जिला का सीमावर्ती क्षेत्र रहने के कारण पुलिस चौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया है।

YOU MAY ALSO LIKE : Back to campus: Schools in Dubai offer e-learning to worried parents –  https://www.khaleejtimes.com/coronavirus-pandemic/back-to-campus-schools-offer-e-learning-to-worried-parents

एसपी ने मौजूद पुलिस पदाधिकारी को लॉक डाउन का करैती से अनुपालन करने का निर्देश देते उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दिया है। मौके पर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, पतरघट ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार, विधि व्यवस्था प्रभारी उदय कुमार सिंह, सअनि हरिशंकर चौधरी, पस्तपार पुलिस शिविर प्रभारी परशुराम दास, पुअनि लाला कुमार सहित कई मौजूद थे।

चलते चलते ये भी देखें : छोटे मोदी के बयान पर पत्रकार अजित अंजुम की रिपोर्ट…!