बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के तिरी बराही गांव की घटना, जख्मी का अस्पताल में चल रहा इलाज

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के तिरी बराही गांव में मामूली विवाद में एक 40 वर्षीय किसान के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। ज़ख्मी किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

पीड़ित जख्मी किसान श्याम दास पर हमला उस वक्त हुआ जब किसान अपने जमीन में खेती के लिए खाद का छिड़काव कर रहा था। आनन फानन में घायल किसान श्याम दास को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि किसान श्याम दास अपने खेत मे खाद का छिड़काव कर लौट रहा था इस दौरान गांव के ही रविन्द्र यादव ने खेत के रास्ते से लौटने से मना करने लगा जिसपर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि रविंद्र यादव ने किसान श्याम दास के सिर पर फरसे से प्रहार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : कोशी दियारा में आपसी विवाद में चली गोली, बच्ची सहित दो जख्मी