सहरसा समाहरणालय में ग्रेड थ्री में नौकरी करेंगी बेबी देवी, सभागार में सौंपा गया पत्र

सहरसा : भारत-चीन सीमा पर गत दिनों शहीद हुए सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के आरण गांव निवासी सैना के वीर सपूत शहीद कुंदन यादव की पत्नी बेबी कुमारी को डीएम कौशल कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

डीएम ने राज्य सरकार के संकल्प के आलोक में समाहरणालय संवर्ग अंतर्गत समूह ग, वर्ग 3 के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने शहीद के परिवार से किया वादा पूरा किया है। हालांकि शहीद कुंदन ने देश के लिए जो किया, उसके एवज में यह कुछ भी नहीं है। शहीद की पत्नी बेबी कुमारी को 15 दिनों में योगदान करने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें : सहरसा : शहीद कुंदन के परिजनों को डीएम, एसपी ने सौंपा 36 लाख का चेक

इस मौके पर शहीद की पत्नी बेबी देवी अपने ससुर निमेंद्र यादव एवं एक छोटे बच्चे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची थी। यहां बताते चलें कि चीन के साथ भारत के लद्दाख सीमा पर हिंसक झड़प में बिहार के पांच जवान सहित कुल बीस सैनिक शहीद हो गए थे जिनमें एक शहीद कुंदन यादव भी शामिल था। सरकार द्वारा नगद राशि प्रदान करने के उपरांत आज उनकी पत्नी को नौकरी भी दे दिया गया। इस मौके सहरसा एसपी राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चलते चलते ये भी देखें : दिल बेचारा….!