अधिकांश स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों ने शिविर में सिरकत कर दिया सैंपल

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में बुधवार को कोरोना जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। इसके लिए जिला से चिकित्सकीय टीम सैंपल इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया था। टीम द्वारा आमजनों का रैंडम सैंपल इकट्ठा किया गया। करीब 105 लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच को भेजा गया है।

सिमरी बख्तियारपुर अनुमण्डल अस्पताल स्वास्थ्य प्रबंधक महबूब आलम ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए 105 लोगों के लिए मिले कीट से लैब टेक्नीशियन द्वारा कोरोना सैंपल लिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकांश स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों की जांच हुई वहीं आमजनों ने भी अपना कोविड सैंपल दिया। सभी सैंपल रैंडमली कलेक्ट किया गया है।इस मौके पर सहरसा से आए लैब टेक्नीशियन की टीम के अलावे अस्पताल कर्मी सफदर आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : सहरसा : जीविका व खादी भंडार से नहीं लेंगे मॉस्क तो मुखिया जी को जेब से लगेंगे रूपए