विरमित कर्मीयों के साथ पर जल्द नए कर्मायों का होगा पदस्थापन : एसपी
सहरसा : पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने मंगलवार को जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए। इस दौरान लंबित कांड की समीक्षा कर निष्पादन के दिशा में कार्रवाई करने को कहा गया।
एसपी ने बताया कि विधानसभा चुनाव कुछ माह बाद होना है। इसको लेकर अभी से ही तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में विधानसभा, लोकसभा या पंचायती राज चुनाव से संबंधी एक भी मामला लंबित नहीं है। लेकिन चुनाव को लेकर अभी से ही वारंट, कुर्की का निष्पादन करने को कहा गया।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : डीएसपी के क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में कुछ थाना में पुलिस कर्मियों व अधिकारियों की कमी पर चर्चा की गई। एसपी ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर करीब एक दर्जन पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को विरमित किया गया है जिस कारण कुछ जगहों पर कमी हुई है। एक-दो दिनों के अंदर वहां पदाधिकारी व कर्मी की तैनाती कर दी जाएगी।
पेडिग केस की संख्या पहुंची नौ सौ : एसपी ने बताया कि जिले में दो वर्ष पहले तक लंबित कांड की संख्या 28 सौ थी जो अबतक घटकर 898 पर पहुंच गई है। बताया कि पुलिस मुख्यालय का मापदंड है कि दर्ज मामले का तीन गुणा कांड लंबित रह सकता है। जिले में हर माह करीब तीन सौ मामले प्रतिवेदित होने के कारण जिले ने निर्धारित मापदंड को प्राप्त कर लिया है। बावजूद सदर थाना समेत अन्य थाना में लंबित मामलों की समीक्षा की जाएगी और उसे निष्पादित कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें : घर बैठे खरीदें हीरो की बाइक-स्कूटी, डिलीवरी करेगी कंपनी https://m.aajtak.in/business/gallery/hero-motocorp-launches-integrated-online-sales-platform-eshop-bike-scooter-tuto-51349-2020-06-08-1
एसपी ने कहा कि कोविड 19 को लेकर सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाकर ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मृदुला कुमारी, सदर थानाध्यक्ष आरके सिंह, इंस्पेक्टर राजमणि, मेजर राजेश्वर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। श्रोत जागरण।
YOU MAY ALSO LIKE : Combating coronavirus: 45 more special flights to India from UAE, 44 of them to Kerala – https://www.khaleejtimes.com/coronavirus-pandemic/combating-coronavirus-45-more-special-flights-to-india-from-uae-44-of-them-to-kerala