पूर्व में ही लाभूकों ने वरीय अधिकारियों को डीलर की मनमानी से कराया था अवगत

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अन्तर्गत बलवाहाट ओपी क्षेत्र के सरोजा पंचायत के चकमका गांव निवासी जनवितरण प्रणाली बिक्रेता मोहम्मद नईमउदीन के विरूद्ध सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

ओपी क्षेत्र के धरमू चौक को दर्जनों की संख्या में लाभूकों जामकर जमकर प्रशासन एवं डीलर के विरोध में हंगामा करने लगा। जाम की सूचना पर ओपीध्यक्ष हरेश्वर सिंह पुलिस बलों के साथ पहुंच प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता कर जाम समाप्त कराने का प्रयास शुरू किया।

ये भी पढ़ें : सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए खाद्यान्न वितरण में डीलर ने किया मिशाल कायम

जाम कर प्रदर्शन कर रहे लाभुक पप्पू शर्मा, विलास शर्मा, शंभू यादव, अनंत बढई, रविद्र बधाई, प्रमोद मुखिया सहित अन्य लाभुकों ने कहा हमलोगों द्वारा विगत तीन दिन पहले अनुमंडल पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी को लिखित आवेदन डीलर के द्वारा खाद्यान्न नहीं देने को लेकर दिया था लेकिन डीलर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

advt.

अंत में थकहार कर प्रदर्शन करना पड़ा। हालांकि ओपीध्यक्ष द्वारा एसडीओ से बातचीत होने की बात प्रदर्शन कर रहे लोगों को बताया और कहा कि जल्द समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। इस बात पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जाम समाप्त किया।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के डीलरों ने अपनी आठ सुत्री मांगों को लेकर दिया धरना