नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार जरूरतमंदों को पहुंचाया जा रहा है राहत

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के बीच देश में लॉकडॉउन किया गया है इस बीच लॉकडॉउन की वजह से दैनिक मजदूर, गरीब निसहाय को राशन की किल्लत हो गई है। इसी परेशानी को देखते हुए हर जगह समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्था सहित अन्य लोगों के द्वारा राहत वितरण किया जा रहा है।

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में लगातार जरूरतमंदों के बीच राहत वितरण का सिलसिला जारी है। इस क्रम में वार्ड नंबर 13 में वार्ड पार्षद नरेश कुमार निराला के द्वारा पांच दिनों से जरूरतमंदों के बीच राशन कीट का वितरण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : covid19 : वार्ड पार्षद ने सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच राशन कीट का किया वितरण

शनिवार को महादलित टोला भट्ठा टोला में पार्षद ने कीट वितरण करते हुए कहा कि यह 13 नंबर वार्ड पुरे नगर पंचायत क्षेत्र में सबसे बड़ा जहां सबसे अधिक महादलित, हरिजन समाज के लोग रहते हैं वहीं यहां सबसे अधिक दैनिक कमाने खाने वाले व्यक्ति हैं। ऐसे समय में इनके समय राशन का किल्लत होना लाजिमी है।

इस सब को देखते हुए हमने पिछले पांच दिनों से अपने निजी ख़र्च से राशन मुहैया करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस राशन कीट में चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज सहित अन्य जरूरत के समान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब सरकारी स्तर पर राहत आएगी तो और भी कीट उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : रुपये की मदद चाहिए तो राशन कार्ड-आधार लिंक कराएं, 5 स्टेज में समझें – https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-dictionary/covid-19-nitish-kumar-distributing-1000-rupees-to-ration-card-holders-aadhaar-seeding-is-n