सफाईकर्मी ने कहा अगर मारपीट करने वाले पर नहीं हुई कार्रवाई तो कर देंगे हड़ताल

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) देश मे कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण लॉक डाउन है। इस महामारी में देश मे डॉक्टर, पुलिस एवं सफाईकर्मी को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान दिया जा रहा है लेकिन सहरसा जिले के सिमरी बख़्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के कोरोना योद्धा सफाईकर्मी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।

मारपीट में जख्मी सफाई कर्मी सुमित मल्लिक को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में उपचार किया गया है। पीड़ित कर्मी ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर जल्द से जल्द आरोपी लोगों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर एक्शन नहीं हुआ तो हमलोग सफाई काम रोक हड़ताल कर देंगे।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी मुताबिक सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत में कार्यरत मजदूर सुमित मल्लिक सहित अन्य कर्मी बुधवार को सुबह शहर से कचरा संग्रह कर रानीबाग चौधरी टोला चौक के समीप बने डंपिंग पॉइंट पर गिराने लगा इसी बात का विरोध वहां के ही निवासी मनोज चौधरी, पिंटू चौधरी, संजय चौधरी द्वारा करते हुए गाली -गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया गया।

हालांकि हंगामा व मारपीट की सूचना पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोजाहिर आलम पहुंच सफाई कर्मी से घटना की जानकारी लेते हुए उचित इंसाफ की बात कह सफाई कर्मीयें को शांत किया। वहीं मारपीट से आक्रोशित सफाईकर्मी थाना पहुंच आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इस दौरान सफाईकर्मी के द्वारा कार्य छोड़ थाना में हंगामा करते देख थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने भरोसा दिया कि आपके साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।