रात्रि गश्ती के क्रम में सितुआहा बांध के समीप स्लूईस गेट के पास गिरफ्तार हुआ दोनों युवक

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सलखुआ पुलिस ने देर रात रात्रि गश्ती के दौरान एक बाइक सवार दो युवकों को एक 18 इंच देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों युवकों गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मृदुला कुमारी ने सलखुआ थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में गिरफ्तारी के संबंध में मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सलखुआ थाना के अनि राम लूटन कुमार डीएपी पुलिस बलों के साथ रात्रि बारह बजे के करीब थाना क्षेत्र के पूर्व कोशी तटबंध के सितुआहा बांध के समीप गश्ती पर थे।

ये भी पढ़ें : C.S.P संचालक को गोलीमार बाइक सवार बदमाशों ने लूटा पौने चार लाख

इसी दौरान वितरित दिशा से एक अपाची मोटरसाइकिल नंबर बीआर 19 एम 8511 से दो युवक मधेपुरा जिला के बनचोलहा निवासी शत्रुधन शर्मा का पुत्र हरिचंद शर्मा एवं सितुआहा निवासी चन्देश्वरी शर्मा का पुत्र संजीव शर्मा आ रहा था पुलिस गाड़ी देखते हुए वे लोग गाड़ी से भागने लगे सितुआहा से आगे स्लूईस गेट के समीप बाइक से गिर गया। पुलिस ने दो को पकड़ जांच किया तो उसके पास से देशी कट्टा व तीन गोली बरामद हुआ है।

दोनों युवकों के संबंध में अपराधीक इतिहास खंगाला जा रहा है वहीं आस पास के थानों से भी दोनों का इतिहास मंगवाया जा रहा है। इस मौके पर थानाध्यक्ष एम रहमान, नरेंद्र कुमार, गोपाल प्रसाद ठाकुर, रामब्रत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

YOU MAY ALSO LIKE : Covid-19: UAE to allow entry to GCC citizens from tomorrow – https://m.khaleejtimes.com/coronavirus-outbreak/Coronavirus-UAE-updates-entry-procedure-for-GCC-citizens