आपसी भाईचारे के साथ मनाए पर्व, होलिका दहन में बरतें सावधानी : एसडीओ

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के बख्तियारपुर, सलखुआ एवं चिड़ैया ओपी में शुक्रवार को होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

सबसे पहले बख्तियारपुर थाना में एसडीओ वीरेंद्र कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी, इन्स्पेक्टर कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार की मौजूदगी में प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर एसडीओ ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण से मनाये। जहा जहा भी होलिका दहन होगा वहां सावधानी से होलिका दहन करे। ऐसे स्थानों पर पानी एवं बालू की उपल्बधता रखें ताकि की किसी प्रकार के आगजनी पर काबू पाया जा सके।

ये भी पढ़ें : रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी को लेकर आमजनों की बैठक आयोजित

वही डीएसपी मृदुला कुमारी ने कहा कि होली पर्व के दौरान असामाजिक तत्वोंऔर हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर क़ानूनी करवाई की जायेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि होली पर्व में बगैर अनुमति के डीजे बजाने पर डीजे को जब्त कर क़ानूनी कारवाई की जायेगी। फुहर गानों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

थानाध्यक्ष रणबीर कुमार ने बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और बुद्धिजीवियों से आपस में मिलजुलकर शांतिपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ होली पर्व को संपन्न करवाने में सहयोग की अपील किया। उन्होंने कहा कि कहीं से किसी प्रकार की कोई जानकारी मिले तुरंत थाना को सूचना दें।

ये भी पढ़ें : 47 रुपये में 32 km चलने वाली Maruti की ये कार क्यों है आम आदमी की पहली पसंद ? https://m.jagran.com/lite/automobile/latest-news-maruti-suzuki-alto-cng-mileage-is-awesome-run-32-km-for-42-rupees-know-how-20090224.html

बैठक में एएसडीएम अश्वनी कुमार, इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, , सीओ धर्मदेव चौधरी, नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार, मोजाहिद आलम, खम्हौती मुखिया ललन यादव, सरडीहा मुखिया सुमन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद चंद्रमणि, शुशील जायसवाल, भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह, बिपिन गुप्ता, फिरोज आलम, मो हस्सान, खगेश कुमार, अरविंद गुप्ता, मुरारी सिंह, खुशीलाल भगत, विजय कुमार, वार्ड पार्षद मो शकील आलम, ऋतुराज, समिति सदस्य जियाउल हक उर्फ पप्पू, सोनू कुमार, संजय पोद्दार, मो अकबर, एएसआई अजित कुमार, पंकज कुमार, सुरेंद्र साह, कमलाकांत तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

वही सलखुआ थाना में थानाध्यक्ष एम रहमान की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई जबकि चिड़ैया ओपी में ओपीध्यक्ष फहीम उल्लाह खान की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में होली पर्व शांति एवं भाई चारे के साथ मनाने की अपील की। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

YOU MAY ALSO LIKE : Coronavirus: UAE reports 15 new Covid-19 cases, two patients recover – https://m.khaleejtimes.com/coronavirus-outbreak/Coronavirus-UAE-reports-15-new-cases-two-patients-recover