सहरसा जिले के बनमा-ईटहरी प्रखंड के हथमंडल निवासी जावेद अख्तर ने लाया 12496 वां रैंक

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : आईआईटी दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी Gate के नतीजे घोषित कर दिए हैं। गेट (GATE) परीक्षा के नतीजों में पटना के एनआईटी के छात्र आभास राय ने शानदार सफलता हासिल करते हुए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ट्रेड में पूरे भारत में पहला स्थान पाया है। आभास 87.33 फीसदी अंकों के साथ फर्स्ट रैंक पर आए हैं। ये परीक्षा 100 अंकों की होती है।

इस बीच सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी के हथमंडल निवासी मरहुम अब्दुल जब्बार के पुत्र जावेद अख्तर ने गेट परीक्षा में बाज़ी मार जिले सहित गांव का नाम रौशन किया है जावेद को आल इंडिया रैंक 12496 आया है। वे मैकेनिकल ब्रांच में सफलता हासिल किया है। जावेद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों तथा दोस्तों को दिया तथा जिन्होंने विषम परिस्थिति में उनके मनोबल ऊंचा बनाए रखने में मदद की।

ये भी पढ़ें : UPSC Result: किसान पुत्र चन्द्र प्रकाश ने आईएएस परीक्षा पास कर लहराया परचम

जावेद की प्रारंभिक शिक्षा गांव से शुरू हुई वे 10वीं की परीक्षा इस्लामिक हाई स्कूल सिमरी बख्तियारपुर से तो इंटरमिडिएट की परीक्षा एसडीएस कालेज छपरा से किया। बीटेक मानव रचना इन्टरनेशनल यूनिवर्सिटी हरियाणा से बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद दिल्ली से गेट की परीक्षा की तैयारी शुरू कर सफलता प्राप्त किया।

गेट 2020 में जावेद की सफलता पर मास्टर मो अमीम, मास्टर फैयाज अहमद, दिल नवाज, रमीज रजा, नैयर आलम, फैशल मंजर, हसनैन आलम, शहनवाज आलम, गौरव यादव, खालीद मसुद फैज, जिसान उमर,मो फतह, अहमद समेत मनोवर अब्दुल्ला ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

ये भी पढ़ें : लोकसभा में उठी शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग, BJP सांसद बोले- लोगों को हो रही परेशानी – https://www.livehindustan.com/national/story-bjp-mp-demands-in-lok-sabha-to-remove-protesters-from-shaheen-bagh-3093556.html

आपको बता दें कि इस बार GATE की परीक्षा फरवरी के महीने में हुई थी जिसमें 6 लाख 85 हजार छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। विभिन्न सेक्टरों में जॉब के लिए और बीटेक के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में दाखिले के लिए गेट परीक्षा के स्कोर कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।

YOU MAY ALSO LIKE : Covid-19: UAE launches hotline to help overseas residents re-enter after visa suspension move – https://m.khaleejtimes.com/coronavirus-outbreak/covid-19-uae-to-allow-some-residents-to-enter-country-ministry-launches-hotline