आजाद युवा विचार मंच के तत्वावधान में रक्तदान व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

सहरसा : चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस के अवसर पर गुरुवार को आजाद युवा विचार मंच के तत्वावधान में शहीद सह प्रतिभा सम्मान समारोह एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक डॉ. आलोक रंजन, शहीद हीराकांत झा के भाई भगवान झा, शहीद मो. फारुख के पिता मो. अलीम, शहीद आशीष सिंह के पिता गोपाल प्रसाद सिंह, मुखिया शांति लक्ष्मी चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

डीइओ जयशंकर प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राहुलचंद्र चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी, विमलकांत झा, रमण झा, मुखिया सोनी ठाकुर, गोविद झा आदि ने चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को चादर, पाग व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जबकि स्कूली बच्चों द्वारा कन्हैया सिंह कन्हैया की अगुवाई में नृत्य व संगीत की प्रस्तुति की गई। रक्तदान शिविर का शुभारंभ विमलकांत झा ने किया।

इस अवसर पर संजीव झा, शैलेश झा समेत 50 लोगों ने रक्तदान किया। डॉ. तारानंद सादा ने अपने संबोधन में मंच के कार्याें की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज रक्त के अभाव में किसी की जान नहीं जाती है। पूर्व मुखिया धनंजय झा ने कहा कि मंच युवाओं को एकजुट कर सामाजिक सरोकार में अग्रणी भूमिका निभा रही है।

ये भी पढ़ें : नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने सहरसा की टीम तिरूपति रवाना

पूर्व विधायक डॉ. आलोक रंजन ने कहा कि समाज का उत्थान ही पंडित आजाद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। एसडीपीओ ने कहा कि सामाजिक समरसता बनाकर उनके मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अध्यक्ष शैलेश झा, मंच संचालन आनंद झा ने किया।

इस अवसर पर अनुज झा, प्रणव प्रेम, संजीव झा, खुशी भारद्वाज, अमित कन्हैया, अंशु मिश्रा, मृत्युंजय झा, रौशन झा, ईश्वर कत्यायान, कौशल क्रांतिकारी, अशीष भारद्वाज, सुदीप सुमन, गौतम कृष्ण, भैरव झा आदि मौजूद थे।