संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले रानीबाग में गत 20 जनवरी से चल रहा धरना कार्यक्रम

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र के रानीबाग में गत 20 जनवरी से संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए एनआरसी/सीएए एवं एनपीआर कानून के विरोध में चले आ रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को अब तक दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया है।

इसी क्रम में बुधवार को धरना के 38 वां दिन राज्य सभा सांसद सह आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा संबोधित करने आ रहे हैं। वे दिन के तीन बजे धरना में सिरकत कर धरनार्थियों को संबोधित करेंगे।

उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता चांद मंजर इमाम एवं छत्री यादव ने बताया कि मनोज झा के कार्यक्रम में आने को लेकर आमजनों से अधिक से अधिक संख्या में धरना में शामिल होने के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है। बुधवार को बड़ी संख्या में आमजन शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें : राज्यसभा सांसद ने सहरसा क्षेत्र में पहला बायो डीजल पम्प का किया उद्घाटन