पटना एक्सर्साइज विभाग के निर्देश पर सलखुआ पुलिस की छापेमारी, हड़कंप

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : पटना एक्साइज विभाग के निर्देश पर सलखुआ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बहुअरवा भरना में गुप्त सूचना के अधार पर दो स्थानों पर अवैध देशी शराब भट्टी पर छापेमारी कर भारी मात्रा में निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित देशी शराब बरामद किया है वहीं दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस टीम द्वारा दबोचे गए दोनों कारोबारी थाना क्षेत्र के बहुअरवा भरना के ही बासुदेव सिंह का पुत्र अंगद सिंह व रामोतार सिंह उर्फ रामउदगार सिंह का पुत्र गजेन्द्र कुमार है। ये लोग वर्षों से अवैध देशी शराब बनाने के धंधे में लिप्त थे। शराबबंदी बाद उनका धंधा काफी फल फूल गया था।

सलखुआ थानाध्यक्ष एम रहमान ने बताया कि दोनों स्थानों की शराब भट्टी को नष्ट कर दिया गया है। वही मौके से 18 लीटर स्प्रिट, 28 बर्तन, 6 टीना गुड़, 4 गैस सिलेंडर, चुल्हा आदि बरामद किया गया है। इस छापेमारी में एएसआई नरेंद्र कुमार सिंह, गोपाल ठाकुर सहित पुलिस बल शामिल थी।

ये भी पढ़ें : पूर्व कोशी तटबंध के अन्दर अवैध देशी शराब के विरुद्ध बड़ा सर्च अभियान