बदमाशों ने पीड़ित के सिर पर बट से प्रहार कर किया जख्मी फिर नगदी ले हुआ फरार

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत बलवाहाट ओपी क्षेत्र के चपरॉव कोठी के समीप सोमवार को एक कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बट से प्रहार कर जख्मी कर 33 हजार रूपए लूट चलते बना।

वही जख्मी पीड़ित एजेंट को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया वहीं पुलिस पुरे मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। बदमाशों की पहचान का दावा पुलिस कर रही है वही जल्द गिरफ्तार कर लेने के लिए छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर : माइक्रो फाइनेंस के एजेंट से नगदी व बाइक की लूट

जख्मी कलेक्शन एजेंट शंकर कुमार कर्ण ने बताया कि बेलवाड़ा पुनर्वास निवासी फुनटुन पासवान के यहां से कलेक्शन राशि लेकर चपराम कोठी से खजूरी मटिहानी तरफ से ऑफिस में रुपए जमा करने जा रहा था। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आया और पिस्तौल के बट से मेरे सिर पर प्रहार करते सिर फोड़ दिया। मेरी बाइक की चाबी छीन ली और डिक्की से रुपए निकाल लिया।

ये भी पढ़ें : इंटरमीडिएट परीक्षा : भौतिकी और इतिहास के प्रश्न और उत्तर वायरल, मचा हड़कंप, सहरसा में पकड़ाया ‘मुन्नाभाई’ https://www.prabhatkhabar.com/news/patna/physics-and-history-questions-and-answers-viral/1378209.html

कलेक्शन एजेंट शंकर कुमार कर्ण अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के महेश पट्टी गांव के वार्ड नं 14 निवासी है। वह सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही स्थित होमगार्ड कैम्प के सामने मौजूद लार्सन एंड टब्रो(एलएनटी) माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड में कलेक्शन एजेंट के पद पर कार्यरत हैं।

लोगो ब्रजेश की बात

वही घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस वक्त बदमाश पीड़ित के साथ घटना को अंजाम दे रहे थे उस वक्त आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे लेकिन बड़ी चतुराई से बदमाशों ने पीड़ित को ही लुटेरा साबित कर वहां से नगदी लेकर चला गया।

YOU MAY ALSO LIKE : Coronavirus in UAE: Photo of man escorted on stretcher not from Dubai Mall, says Emaar – https://m.khaleejtimes.com/coronavirus-outbreak/man-escorted-out-of-dubai-mall-due-to-coronavirus-emaar-clarifies

बलबाहाट ओपी अध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने बताया कि जख्मी का सिमरी बख्तियारपुरअनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया है। वही बदमाशों की पहचान कर ली गई है जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।