खिलखिलाती धूप के बीच विभिन्न स्कूलों ने मनमौहक झांकी निकाली 
  • इस मौके पर भव्य सद्भावना साइकिल यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई

सिमरीबख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती : सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में रविवार को 71 वां गणतंत्र दिवस बड़े धुमधाम से मनाया गया।

विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। वही इस मौके पर भव्य सद्भावना साइकिल यात्रा निकाली गई है देर शाम बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। सुबह सबेरे सबसे पहले झंडोत्तोलन की शुरूआत अनुमंडल कार्यालय के गोपनीय शाखा से की गई ।

एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने गोपनीय शाखा में 8 बजे राष्ट्रध्वज फहरा तिरंगें को सलामी दी, उसके बाद साढ़े आठ बजे अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय में तिरंगा फहराया गया,वही अनुमंडल अधिवक्ता संघ कार्यालय में मिथलेश कुमार, प्रखंड कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर में प्रखंड प्रमुख सविता देवी ,अवर निबंधन कार्यालय में प्रभारी रजिस्टार सह एसडीओ वीरेंद्र कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सक एनके सिंह ने झंडोत्तोलन किया।

नगर पंचायत कार्यालय में नगर अध्यक्षा रौशन आरा, पशु चिकित्सालय में डा ललन कुमार, पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इन्सपेक्टर कृष्ण कुमार व बख्तियापुर थाना में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में मृदुला कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विधालय में प्राचार्य जिवेश कुमार सिंह, दिनेशचंद्र इंटर महाविधालय में प्राचार्य जियालाल यादव ने तिरंगा फहराया। भूमि विकास बैंक में चैयरमैन भवेश भारती ने झंडोत्तोलन किया।

इसके अलावें विभिन्न विधालयों के द्वारा आर्कषक झांकी निकाली गई।रोज वैली सिनियर सेकेण्ड्री, टैगोर पब्लिक स्कूल, संत जेवियर्स स्कुल, विवेकानंद मिशन स्कूल में झंण्डोत्तोलन के उपरांत छात्रों ने झांकी निकाकर नगर पंचायत का भ्रमण किया और स्कूली छात्रों के द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ।

इस मौके पर दस्तक एक बदलाव के बैनर तले लोजद नेता रितेश रंजन की अगुवाई में भव्य सद्भावना साइकिल यात्रा निकाली गई। वही देर शाम हाई स्कूल मैदान में विभिन्न स्कूलों के बच्चों का शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।

वही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भी 71 वां गणतंत्र दिवस धुमधाम से मनाया गया। सिमरी में मुखिया पुनम देवी, भटौनी पंचायत में मुखिया टंडन पुरूषोत्तम, महखड़ पंचायत में मुखिया शगुफ्ता प्रवीण, सकड़ा पहाड़पुर पंचायत में मुखिया मंजू देवी, खमौती पंचायत में मुखिया ललन यादव ,खजूरी पंचायत में अरूण यादव, मुहम्मदपुर में मुखिया रमेश यादव ने तिरंगा फहराया ।

सलखुआ : इस प्रखंड में गणतंत्र दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख, थाना में थानाध्यक्ष, स्वास्थ केन्द्र में चिकित्सा पदाधिकारी, बीआरसी, वही विभिन्न पंचायतों में मुखिया,निजी विधालयों में प्राचार्ययों ने झंडोत्तोलन कर गणतंत्र दिवस मनाया।

बनमा-ईटहरी : रविवार को गणतंत्र दिवस इस प्रखंड में भी बड़े धुमधाम से मनाया गया। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख आकांक्षा सुप्रिया,थाना में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार, स्वास्थ केन्द्र में चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास कार्यालय में सीडीपीओ ने झंडोत्तोलन किया। वही विभिन्न पंचायतों में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया।

ये भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में भाग लेंगे सहरसा के लाल