वाहन चेकिंग के दौरान सौरबाजार-सहरसा मुख्य मार्ग के बायपास नहर के समीप हुआ गिरफ्तार

सहरसा से V & N की रिपोर्ट : सहरसा जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के सौरबाजार-सहरसा मुख्य मार्ग स्थित बायपास नहर रोड के समीप वाहन चेकिग के दौरान दो बदमाशों को पुलिस ने पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि दोनों बदमाश के पास से एक देसी पिस्तौल व दो गोली बरामद किया गया है।

पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने बताया कि गैंग तैयार कर कई प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण एवं निगरानी को लेकर सोमवार को वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो युवकों को पुलिस ने शक के आधार पर रोकने की कोशिश की। लेकिन दोनों भागने लगया जिसे खदेड़कर पकड़ा गया।

तलाशी के क्रम में गम्हरिया निवासी नीरज के साथ से एक देसी पिस्तौल एवं शंकर यादव के साथ से दो गोली बरामद किया गया। एसडीपीओ ने कहा कि पूर्व से ही दोनों युवक की छवि आपराधिक रही है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान बैजनाथपुर शिविर प्रभारी संजीव कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : सहरसा : देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस व कफ सिरप के साथ दो बदमाश गिरफ्तार